Move to Jagran APP

Blood Donat: कोरोना काल में हावड़ा के नवयुवक दल की पहल, 114 लोगों ने किया रक्तदान

हावड़ा के नवयुवक दल ने रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। नवयुवक दल की ओर से आयोजित स्वेच्छा रक्तदान शिविर में इस कोरोना महामारी जैसे संकट काल में अनेक समस्याओं के बाद भी 114 लोगों ने रक्तदान किया।

By Priti JhaEdited By: Published: Mon, 28 Jun 2021 10:07 AM (IST)Updated: Mon, 28 Jun 2021 10:07 AM (IST)
Blood Donat: कोरोना काल में हावड़ा के नवयुवक दल की पहल, 114 लोगों ने किया रक्तदान
रक्तदान शिविर के मौके पर उपस्थित अतिथि गण।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोरोना की दूसरी लहर में पैदा हुए हालात एवं बंगाल में डेढ़ महीने से जारी लॉकडाउन के बीच हावड़ा के नवयुवक दल ने रक्त की कमी को पूरा करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उत्तर हावड़ा के हरदत्त राय चमरिया रोड में नवयुवक दल की ओर से आयोजित स्वेच्छा रक्तदान शिविर में इस कोरोना महामारी जैसे संकट काल में अनेक समस्याओं के बाद भी 114 लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर का उद्घटान हावड़ा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एम.एल बंसाली ने किया।

loksabha election banner

इस मौके पर उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी, पूर्व विधायक लगनदेव सिंह, हावड़ा जिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष भास्कर भट्टाचार्य, समाजसेवी राजेश सिन्हा, गोलाबाड़ी थाना के बड़ा बाबू बिस्वजीत बनर्जी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उद्घाटन के मौके पर डॉ एम.एल बंसाली ने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए नवयुवक दल की इस पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने लोगों को बिना किसी डर के बढ़-चढ़कर रक्तदान के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर विधायक गौतम चौधरी ने कहा कि वर्तमान कोविड परिस्थिति में रक्तदान शिविर के आयोजक व रक्तदान करने वाले दोनों ही विशेष बधाई के पात्र हैं।

आयोजन को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष मनोज राय, सचिव राकेश राय, मंच की संचालनकर्ता रजनी सिंह, शंकर मांझी, निरज सिंह, निलोत्पल ओझा, अंकित सिंह, शुभम राय, निरज पांडे, रोहित साह व अन्य का अहम योगदान रहा। इस मौके पर संस्था ने कोरोना संकटकाल में लोगों के सेवार्थ अपना बहुमूल्य रक्तदान के लिए सभी रक्त दाताओं के प्रति आभार जताया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.