कोलकाता, विशाल श्रेष्ठ। भाषा अपने वक्ताओं के चरित्र व विकास का सटीक प्रतिबिंब होती है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने यह बात कही थी। विभिन्न भाषाओं के प्रति बापू की दिलचस्पी का उनकी इसी उक्ति से अंदाजा लगाया जा सकता है। विभिन्न भाषाओं को जानने-समझने को लेकर उनमें हमेशा से ही आग्रह रहा, फिर बंगाल आकर बांग्ला भाषा न सीखें, ऐसा कैसे हो सकता था।
महात्मा गांधी के कोलकाता प्रवास पर शोध कर रहीं पापड़ी सरकार ने बताया कि महात्मा गांधी को बांग्ला भाषा से बेहद लगाव था। यह लगाव रवींद्र संगीत सुनने के बाद पैदा हुआ था। उन्होंने अपने जीवन के कुल 566 दिन बंगाल में बिताए। अधिकांश समय वे तत्कालीन कलकत्ता के सोदपुर में अपने शिष्य सतीश चंद्र दासगुप्ता के यहां आकर ठहरते थे।
बापू ने कलकत्ता के अलावा पासवर्ती डनलप, बैरकपुर, सोदपुर, शांतिनिकेतन, मुर्शिदाबाद, नोआखाली (वर्तमान में बांग्लादेश) इत्यादि जगहों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बांग्ला भाषा का गहनता से अध्ययन भी किया और इसे सीखा भी। उनके बंगाल दौरे के समय यहां मौजूद संगी-साथी इसमें उनकी मदद करते थे, विशेषकर उनके सचिव निर्मल कुमार बसु का इसमें विशेष योगदान रहा। गांधीजी ने बांग्ला बोलने के साथ-साथ लिखना भी सीख लिया था।
’पापड़ी, जोकि पूर्व कलिकाता गांधी स्मारक समिति की संयुक्त सचिव भी हैं, ने आगे कहा-‘गांधीजी 13 अगस्त से 7 सितंबर, 1947 तक कोलकाता के बेलियाघाटा इलाके में स्थित गांधी भवन में ठहरे थे। जिस दिन वे वहां से लौटे थे, उस दिन उन्होंने अपने हाथों से बांग्ला में ‘आमार जीवनई आमार वाणी’ लिखा था, जिसका मतलब है-‘मेरा जीवन ही मेरा संदेश है।’ गांधी भवन में बापू की बांग्ला का ककहरा सीखती कई दुर्लभ तस्वीरें भी हैं। पापड़ी ने आगे बताया-गांधीजी के गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर से काफी गहरे संबंध थे। वे उनसे शांतिनिकेतन जाकर भी मिले थे। गांधीजी को टैगोर का ‘जोदी तोर डाक सुने केउ ना आसे, तोबे एकला चोले रे (अगर तुम्हारी पुकार सुनकर कोई न आए तो अकेले चलो रे) गीत काफी पसंद था। पुणो की यरवदा जेल में कैद के दौरान गांधीजी ने टैगोर की रचनाओं पर अनुसंधान भी किया था।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।