Move to Jagran APP

Durga Puja 2020: दुर्गा पूजा समारोह को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किए दो ट्वीट, दिल्‍ली-यूपी का भी जिक्र

बंगाल में सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अगले माह होने जा रही दुर्गा पूजा को लेकर ट्वीट किया। उन्‍होंने दुर्गा पूजा समितियों से अनुरोध किया कि वे पंडालों में बिना मास्क के लोगों को न जाने दें।

By Vijay KumarEdited By: Published: Mon, 12 Oct 2020 06:16 PM (IST)Updated: Mon, 12 Oct 2020 06:16 PM (IST)
Durga Puja 2020: दुर्गा पूजा समारोह को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किए दो ट्वीट, दिल्‍ली-यूपी का भी जिक्र
मुख्‍यमंत्री ममता ने आगे कहा कि प्रदेश में सादे ढंग से दुर्गा पूजा समारोह होगा,

कोलकाता, एएनआई। बंगाल में सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच अगले माह होने जा रही दुर्गा पूजा को लेकर ट्वीट किया। उन्‍होंने दुर्गा पूजा समितियों से अनुरोध किया कि वे पंडालों में बिना मास्क के लोगों को न जाने दें। यदि पूजा समितियां उन्‍हें मास्‍क दे सकती हैं तो ठीक है, लेकिन हम सभी से ऐसा करने की उम्मीद नहीं कर सकते हैं।

loksabha election banner

एहतियाती प्रोटोकॉल का पालन करें सभी

मुख्‍यमंत्री ममता ने आगे कहा कि प्रदेश में सादे ढंग से दुर्गा पूजा समारोह होगा, हम जश्न मनाएंगे। दिल्ली ने सीआर पार्क को छोड़कर अनुमति नहीं दी। उत्तर प्रदेश जैसे अन्य राज्यों ने भी अनुमति नहीं दी। हालांकि उन्‍होंने अनुरोध किया कि सभी को मास्क पहनना चाहिए और सभी एहतियाती प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।

अनुदान मिलने से पूूूूजा कमेटियों को लाभ  

ममता ने कहा कि राज्य सरकार इस बार राज्य के सभी रजिस्टर्ड दुर्गा पूजा कमेटियों को 50-50 हजार रुपये अनुदान के रूप में देगी। 37,000 पूजा कमेटियों को इसका लाभ होगा। इसके साथ ही उन्होंने 80,000 हाकरों (फेरी वालों) को दुर्गा पूजा से पहले 2,000 रुपये की एकमुश्त अनुदान राशि देने की घोषणा की, ताकि वे लोग ठीक से पूजा मना सकें।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी

कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में प्रमुख पूजा कमेटियों के साथ इस दिन बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि नए नियमों के मुताबिक इस साल दुर्गा पूजा पंडाल व उसके आसपास किसी भी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी।

व्यवस्था करें जिससे शारीरिक दूरी मेंटेन हो

इसके अलावा पंडाल को चारों तरफ से खुला रखना होगा। पंडाल के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर रखना होगा और सभी के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी को शारीरिक दूरी के नियमों को अपनाना होगा। मुख्यमंत्री ने सभी पूजा कमेटियों से अपील की कि वे इस तरह की व्यवस्था करें जिससे शारीरिक दूरी मेंटेन हो।

कोरोना के चलते आर्थिक स्थिति खराब है

ममता ने कहा कि इस बार कोरोना के चलते पूजा कमेटियों को स्पॉन्सर व विज्ञापन ठीक से नहीं मिल रहा है और उनकी आर्थिक स्थिति खराब है। इसीलिए राज्य सरकार ने प्रत्येक कमेटी को 50,000 रुपये का अनुदान देने का फैसला किया है। पिछले साल राज्य सरकार ने पूजा कमेटियों को 25 हजार करके अनुदान दिया था।

पूजा का परमिशन इसबार मिलेगा ऑनलाइन

उन्होंने इस बार पूजा कमेटियों से दमकल और नगर निगम एवं पंचायत का कोई शुल्क नहीं लेने की भी घोषणा की। साथ ही कहा कि पूजा कमेटियों को बिजली बिल में भी 50 फीसद की छूट मिलेगी। पूजा का परमिशन भी इस बार ऑनलाइन मिलेगा और 2 अक्टूबर से इसकी शुरुआत होगी।

कोरोना के चलते इस बार नहीं होगा पूजा कार्निवाल

 ममता ने कहा कि इस बार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते पूजा कार्निवाल नहीं होगा। इससे कोविड-19 फैलने का खतरा है। उन्होंने अगले साल और बेहतर ढंग से कार्निवाल के आयोजन की बात कही।

बताते चलें कि पिछले कुछ सालों से राज्य सरकार हर साल कोलकाता व इसके आसपास के सर्वश्रेष्ठ दुर्गा प्रतिमाओं को लेकर दशहरा के बाद पूजा कार्निवाल का आयोजन करती है।

इसमें सर्वश्रेष्ठ पूजा कमेटियों को सम्मानित किया जाता है। इसमें हजारों की भीड़ जुटती है। इसीलिए इस बार इसका आयोजन नहीं करने का फैसला किया है।

निजी बस संगठन भी चलाएंगे नाइट बसें, तैैैैैैयारी

दूसरी तरफ निजी बस संगठन भी निजी बसों को चलाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इसमें कुछ संगठन तैयार हैं, जबकि कुछ परिवहन विभाग व पुलिस के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। ज्वाइंट काउंसिल ऑफ बस सिंडिकेट के महासचिव तपन बनर्जी ने कहा कि हम सप्तमी से लेकर दशमी तक रात को भी निजी बसें चलाएंगे।

जल्द एक बैठक परिवहन विभाग के साथ होगी

हमने पहले ही कोलकाता पुलिस को पत्र लिखकर अपील की है कि निजी बसों का अधिग्रहण पूजा के दौरान न किया जाए। ऑल बंगाल बस मिनी बस समन्वय कमेटी के महासचिव राहुल चटर्जी ने कहा कि इस सिलसिले में जल्द एक बैठक परिवहन विभाग के साथ होने वाली है। इसके बाद ही हम आगे की रणनीति तय करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.