Move to Jagran APP

Covid-19 : बंगाल में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 18,102 नए मामले आए, 103 लोगों की मौत

पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 103 लोगों की मौत भी हुई है जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 11847 हो गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 17073 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं राज्य में एक्टिव केस 121872 हो गई है।

By Vijay KumarEdited By: Published: Wed, 05 May 2021 10:30 PM (IST)Updated: Wed, 05 May 2021 10:30 PM (IST)
Covid-19 : बंगाल में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड 18,102 नए मामले आए, 103 लोगों की मौत
नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 9,16,635 हो गई है।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में बुधवार को एक बार फिर एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक रिकॉर्ड 18,102 नए मामले सामने आने के साथ कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 9,16,635 हो गई है।

prime article banner

राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। एक दिन में यह अबतक के सर्वाधिक नए मामले हैं। बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 103 लोगों की मौत भी हुई है, जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 11,847 हो गई है।

गौरतलब है कि राज्य में इससे पहले मंगलवार तक लगातार सातवें दिन कोविड-19 के 17 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे। एक दिन पहले राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 17,639 नए मामले आए थे एवं रिकॉर्ड 107 लोगों की मौत हुई थी। इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 17,073 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

वहीं, राज्य में  उपचाराधीन लोगों (एक्टिव केस) की संख्या 1,21,872 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया कि मंगलवार से बंगाल में 59,519 नमूनों की जांच की गई है। गौरतलब है कि 59,000 नमूनों की जांच में ही जिस प्रकार 18 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है।

इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान उत्तर 24 परगना जिले में सबसे ज्यादा 3982 जबकि कोलकाता में 3973 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में सर्वाधिक क्रमशः 27 व 25 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.