Move to Jagran APP

West Bengal Assembly Election 2021: कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए की 28 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

West Bengal Assembly Election 2021 बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के दौरान आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि वाममोर्चा के साथ समझौते की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Mon, 01 Mar 2021 05:10 PM (IST)Updated: Mon, 01 Mar 2021 05:10 PM (IST)
West Bengal Assembly Election 2021: कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए की 28 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए की 28 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। West Bengal Assembly Election 2021: कांग्रेस ने बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 28 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। कोलकाता के उत्तर, दक्षिण, मध्य और बड़ाबाजार क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। इसी तरह उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। बाकी सभी जिलों के लिए भी एक-एक पर्यवेक्षक होगा। बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के दौरान आठ चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि वाममोर्चा के साथ समझौते की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पार्टी आलाकमान ने प्रदेश इकाई को गठबंधन की प्रक्रिया त्वरित करने का निर्देश दिया है।

loksabha election banner

गौरतलब है कि पिछली बार की तरह इस बार भी कांग्रेस वाममोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन में शामिल फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिददीकी की पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस का अबतक समझौता नहीं हो पाया है। दोनों दलों के रिश्ते में शुरू में ही खटास आ गई है। रविवार को ब्रिïगेड परेड ग्राउंड में हुई रैली में अधीर रंजन चौधरी और अब्बास सिद्दिकी के बीच की कड़वाहट जगजाहिर हो गई थी। अब्बास सिद्दिकी ने सभा मंच से अधीर की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि वे गठबंधन में भागीदारी चाहते हैं, किसी को तुष्ट करने के लिए शामिल नहीं हुए हैं। अब्बास मालदा व मुर्शिदाबाद में कांग्रेस की सीटें चाहते हैं, वहीं अधीर ने साफ कर दिया है कि वे मुर्शिदाबाद में आइएफएस को एक भी सीट नहीं देंगे। 

इधर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार को कोलकाता के हुजूरी मुल्ल लेन, गोलपा शास्त्री लेन समेत आसपास के कई इलाकों में घर-घर जाकर लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल परिवर्तन की दहलीज पर खड़ा है। बस आप सभी को मतदान वाले दिन कमल के फूल वाले बटन को दबाकर यहां एक नया सवेरा लाना है।गोलपा शास्त्री लेन में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करते हुए केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि हमें दुख है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं से आप लोगों को वंचित रहना पड़ रहा है, क्योंकि बंगाल की मौजूदा ममता सरकार इन योजनाओं को आपके यहां लागू ही नहीं कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.