Move to Jagran APP

Weast Bengal: कोलकाता में बोले भागवतकिंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री- आडंबर रहित सेवा दर्शन है प्रदर्शन नहीं

समाजसेवी ने कहा सेवाकार्यों में धन का सदुपयोग करने से कई गुना धन ईश्वर की कृपा से अर्जित होता है। कुंजबिहारी शोभासरिया एवं सुशील ओझा ने वर्तमान परिस्थितियों में सामाजिक संगठनों को घर घर वैक्सीन की सुविधा के लिये सेवाकार्य की प्रेरणा दी।

By Priti JhaEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 09:37 AM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 09:37 AM (IST)
Weast Bengal: कोलकाता में बोले भागवतकिंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री- आडंबर रहित सेवा दर्शन है प्रदर्शन नहीं
शिविर में उपस्थित भागवतकिंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री व अन्य विशिष्टजन। जागरण

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। परमहंस गणेशनारायण जी (बावलिया पंडित) सेवा संघ एवं वैदिक यात्रा परिवार (भागवत सेवा संस्था) की ओर से भागवतकिंकर अनुराग कृष्ण शास्त्री "कन्हैया जी" के सानिध्य में 330 नागरिकों को कोरोना सुरक्षा वैक्सीन निःशुल्क लगाई गई। नागरिक स्वास्थ्य संघ सभागार में आयोजित सेवा शिविर में भगवतकिंकर कन्हैया जी ने आशीर्वचन में कहा कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है। आडंबर रहित सेवा दर्शन है प्रदर्शन नहीं। उद्योगपति सुशील गोयनका (इमामी ग्रुप) ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिये वैक्सीन के प्रति जागरूक रह कर प्रशासनिक गाइड लाइन का पालन करने का निवेदन किया।

prime article banner

समाजसेवी बनवारीलाल सोती ने कहा सेवाकार्यों में धन का सदुपयोग करने से कई गुना धन ईश्वर की कृपा से अर्जित होता है। कुंजबिहारी शोभासरिया एवं सुशील ओझा ने वर्तमान परिस्थितियों में सामाजिक संगठनों को घर घर वैक्सीन की सुविधा के लिये सेवाकार्य की प्रेरणा दी। स्वपन बर्मन एवं अतिथि वक्ताओं ने सेवाकार्य की सराहना की एवं हरसम्भव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। संयोजक रामगोपाल चोटिया, जगदीश गोवला, पवन जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया । पार्षद विजय ओझा, वैद्य सूर्य प्रकाश पीपलवा, झबरू दुजारी, महेंद्र रूंथला, गोपाल माटोलिया, राकेश सिंह, विक्रांत सिंह, उत्तम सोनकर, रामअवतार जोशी (सी ए), विद्याधर चोटिया, राजकुमार नौवाल, ललित पीपलवा, रमेश जोशी, अरविंद चोटिया, हरीश चोटिया, जितेंद्र चोटिया, अनूप लढ़ानिया, बिमल पीपलवा, भगवती काछवाल, प्रियम शर्मा, वन्दना चोटिया एवं कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा । लक्ष्मी झुंझुनोदिया ने कार्यक्रम का संचालन किया । 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.