राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना को फैलने से रोकने के लिए केंद्र के निर्देश का अमल करते हुए आखिरकार बंगाल सरकार ने भी आवश्यक सेवाओं को छोड़कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करने का फैसला किया है। राज्य के मुख्य सचिव की ओर से गुरुवार को इस बाबत दिशा- निर्देश जारी किया गया है। इसमें साफ कहा गया है कि बंगाल में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर रात 9 से सुबह 5 बजे के बीच लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। यह आदेश गुरुवार से ही प्रभावी हो जाएगा।
गौरतलब है कि 1 जून को अनलॉक- 1 शुरू होने से पहले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच आवाजाही प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया था। इससे पहले केंद्र ने नाइट कर्फ्यू भी लागू किया था। हालांकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने से इन्कार कर दिया था।
केपीटी का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट रखने पर कोई समस्या नहीं : ममता
राज्य ब्यूरो, कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (केपीटी) का नाम बदलकर "श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट ट्रस्ट" रखने पर कोई समस्या नहीं है। बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी न्यास करने को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलने पर अपनी प्रतिक्रिया स्वरूप कहा कि उन्हें इस पर कोई समस्या नहीं है। यह पहले से निर्धारित था। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोलकाता बंदरगाह की 150वीं जयंती के उद्घाटन समारोह के अवसर पर 12 जनवरी 2020 को कोलकाता बंदरगाह का नाम बदलकर जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर करने की घोषणा की थी। कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने 25 फरवरी 2020 को अपनी बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर विधिवेत्ता, शिक्षक, विचारक और जन साधारण के नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी को बहुआयामी प्रतिभा के धनी के रूप में ध्यान में रखकर कोलकाता बंदरगाह को नया नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी करने की मंजूरी दे दी थी। कोलकाता बंदरगाह एक प्रमुख बंदरगाह होने के साथ-साथ नदी के किनारे स्थित देश का पहला बंदरगाह है।
कोलकाता में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे