Move to Jagran APP

Bengal में आंशिक लाकडाउन को लेकर विपक्ष ने ममता सरकार पर लगाया दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप

बंगाल सरकार द्वारा सोमवार से राज्य में लगाए गए आंशिक लाकडाउन के बीच राज्य के चार नगर निगमों विधाननगर आसनसोल सिलीगुड़ी और चंदननगर में मतदान 22 जनवरी को ही कराए जाने को लेकर अब विपक्षी दल ममता सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है।

By Vijay KumarEdited By: Published: Mon, 03 Jan 2022 08:19 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jan 2022 08:19 PM (IST)
Bengal में आंशिक लाकडाउन को लेकर विपक्ष ने ममता सरकार पर लगाया दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप
चुनाव कराए जाने को लेकर विपक्षी दल ममता सरकार के खिलाफ हमलावर।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बंगाल सरकार द्वारा सोमवार से राज्य में लगाए गए आंशिक लाकडाउन के बीच राज्य के चार नगर निगमों विधाननगर, आसनसोल, सिलीगुड़ी और चंदननगर में मतदान 22 जनवरी को ही कराए जाने को लेकर अब विपक्षी दल ममता सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है। विपक्ष ने राज्य सरकार पर दोहरा मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है। माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि राज्य की ममता बनर्जी सरकार एक तरफ कोरोना की रोकथाम के लिए कई तरह के प्रतिबंधों को लागू कर रही है, वहीं मेला, उत्सव और चुनाव को छूट दी जा रही है।

prime article banner

आखिर ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या मेला, उत्सव और चुनाव लोगों की जान से ज्यादा जरूरी है। यह एकमात्र तृणमूल सरकार ही कर सकती है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर रविवार को राज्यभर में आंशिक लाकडाउन की घोषणा की थी। इसके मद्देनजर सोमवार से सभी शिक्षण प्रतिष्ठानों समेत पर्यटन स्थलों व अन्य को बंद कर दिया गया है। यहां तक कि लोकल ट्रेनों को शाम सात बजे के बाद संचालन पर रोक लगा दी गई है।

एक तरफ जहां राज्य सरकार कोरोना प्रोटोकोल मनवाने पर सख्त हुई है, वहीं चार निगमों के चुनाव पर रोक नहीं लगाई गई है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त व मुख्य सचिव के बीच हुई बैठक में चुनाव की तारीख में न कोई फेरबदल किया गया और न ही चुनाव पर रोक लगाई गई है। इसके बाद यह साफ हो गया कि चारों निगमों में चुनाव निर्धारित तिथि 22 जनवरी को ही होगा।राज्य सरकार व राज्य चुनाव आयोग के इस निर्णय के बाद विपक्षी दल ममता सरकार के खिलाफ मुखर हो गई। उन्होंने सवाल किया कि कई परिसेवाओं पर प्रतिबंध तो चुनाव पर क्यों नहीं? विपक्षी दलों का कहना है कि बढते संक्रमण के मद्देनजर फिलहाल चार निगमों के चुनाव पर भी रोक लगानी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.