Move to Jagran APP

West Bengal: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजे 2,600 किलो आम

तीखे विवादों का मंच बनी रहने वाली राजनीति भी इसकी से बच नहीं पाती। शायद यही वजह है कि इधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजे तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी और ममता को यही तोहफा दिया है।

By Vijay KumarEdited By: Published: Mon, 05 Jul 2021 07:44 PM (IST)Updated: Mon, 05 Jul 2021 07:44 PM (IST)
West Bengal: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेजे 2,600 किलो आम
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी और ममता को तोहफा दिया

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः फलों का राजा तो आम है ही, कड़वे तानों और तीखे विवादों का मंच बनी रहने वाली राजनीति भी इसकी से बच नहीं पाती। शायद यही वजह है कि इधर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम भेजे तो बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पीएम मोदी और ममता को यही तोहफा दिया है। शेख हसीना ने रविवार को दोनों नेताओं के लिए 2,600 किलो आम भेजे हैं।

loksabha election banner

रंगपुर क्षेत्र में पैदा होने वाले हरिभंगा वरायटी के ये आम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले की बांग्लादेश सीमा के बेनापोल चेकपाइंट से होते हुए पहुंचे। रविवार दोपहर बांग्लादेश से ये ट्रक 260 डब्बों में ये आम लेकर आए। इस दौरान सीमा पर बांग्लादेश के कई अधिकारी मौजूद थे। बेनापोल कस्टम्स हाउस के डेप्युटी कमिश्नर अनुपम चकना ने मीडिया से कहा कि आम दोनों देशों के बीच सौहार्द के प्रतीक हैं।

कोलकाता में बांग्लादेश के डिप्टी हाई कमीशन के फर्स्ट सेक्रटरी मोहम्मद समिअल कादर ने आम रिसीव किए। इन्हें यहां से मोदी और ममता के पास भेजा जाना था। खबर है कि ममता ही नहीं, हसीना असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा सभी उत्तरपूर्वी राज्यों के सीएम को भी आम भेजना चाहती हैं जिनकी सीमा बांग्लादेश से सटी है।

हरिभंगा वरायटी के आम ने रंगपुर की अर्थव्यवस्था ही बदल दी है। 30 हजार से ज्यादा लोग इससे जुड़े हैं। जून के आखिर में इस फाइबरलेस आम तैयार हो जाता है। सीजन की शुरुआत में इनका दाम 60 से 80 टका(बांग्लादेशी रुपये) प्रतिकिलो तक होता है जो जुलाई के आखिर तक 300-500 टका प्रतिकिलो तक पहुंच जाता है। इनका सालाना व्यापार कई सौ करोड़ टका में होता है। हालांकि, कोरोना वायरस की महामारी के चलते व्यापार पर भी बुरा असर पड़ा है।

इससे पहले यह 'मैंगो डिप्लोमेसी' चर्चा में तब आई जब ममता बनर्जी ने आम की किस्में- हिमसागर, मालदा और लक्ष्मणभोग पीएम मोदी को भेजीं। इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह को भी आम भेजे गए। ममता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को भी आम की पेटियां भेजीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.