Move to Jagran APP

शाह ने बंगाल में चार जनसभाओं से ममता व कांग्रेस पर किया वार

-कहा ममता ने बंगाल को किया कंगाल -सोनार बांग्ला बनाने के लिए बंगाल की जनता से मांगा समर्थ

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Apr 2019 07:13 PM (IST)Updated: Wed, 24 Apr 2019 06:35 AM (IST)
शाह ने बंगाल में चार जनसभाओं से ममता व कांग्रेस पर किया वार
शाह ने बंगाल में चार जनसभाओं से ममता व कांग्रेस पर किया वार

-कहा, ममता ने बंगाल को किया कंगाल

loksabha election banner

-सोनार बांग्ला बनाने के लिए बंगाल की जनता से मांगा समर्थन

जागरण संवाददाता, कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोमवार को बंगाल में जमकर प्रचार किया। इस दिन उन्होंने चार जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जहां मोदी सरकार की उपलब्धिया गिनाई वहीं तृणमूल एवं कांग्रेस पर निशाना साधा। शाह ने उलबेड़िया संसदीय क्षेत्र के मोराशाल इंडियन ऑयल प्राइवेट लिमिटेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आखिर पश्चिम बंगाल क्यों कंगाल हो रहा है, इसका हिसाब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देना चाहिए। यहां कानून-व्यवस्था बेहाल है। सबसे अधिक गोतस्करी पश्चिम बंगाल की सीमा से होती है। सबसे ज्यादा चरस-गाजा इसी राज्य की सीमा से आता है। जब तक तृणमूल है तब तक बंगाल नशे से मुक्त नहीं होगा। बंगाल घुसपैठियों से मुक्त हो हम चाहते हैं। उन्होंने तृणमूल पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने ममता पर हिंदुओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ममता ने मस्जिदों के इमामों का भत्ता बढ़ा दिया, इसमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन पुजारियों का भी भत्ता बढ़ाना चाहिए था। शाह ने ममता पर हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बंगाल की दुर्गापूजा को व‌र्ल्ड हेरिटेज में लाने की पीएम मोदी ने सिफारिश की है, वहीं ममता दीदी दुर्गापूजा पर प्रतिबंध लगा रही हैं। रामनवमी, विजयदशमी, दुर्गापूजा, सरस्वती पूजा पर प्रतिबंध लगा रही हैं। शाह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में 23 से ज्यादा सीटें भाजपा को दीजिए, कोई भी ताकत आपको ये उत्सव मनाने से नहीं रोक सकती। जब तक तृणमूल को नहीं हटाया जाएगा, घुसपैठियों को नहीं हटाया जाएगा तब तक दुर्गापूजा और सरस्वती पूजा बंगाल में नहीं हो सकती है। अमित शाह ने कहा कि ममता के गुंडों के पास बंगाल की जनता का धन है। मोदी सरकार आने के बाद ममता के गुंडों का सिंडिकेट नब्बे दिनों के अंदर उखाड़कर फेकेंगे। वीरभूम के रामपुरहाट में भाजपा अध्यक्ष ने जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने आरोप लगाया कि कम्युनिस्ट एवं तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल को कंगाल करने का काम किया है। इस बंगाल को कोई सोनार बांग्ला बना सकता है तो वह हैं नरेंद्र मोदी एवं भाजपा। मोदी सरकार ने बंगाल के विकास के लिए पांच साल में 4.24 लाख करोड़ राशि दी, लेकिन यहां उसका कोई काम नहीं दिख रहा है। शाह ने तृणमूल के गुंडों पर विकास के पैसे हजम करने का आरोप लगाया। उन्होंने टीएमसी का पूरा नाम तुष्टीकरण माफिया चिटफंड वाली सरकार बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की गरीब जनता के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की है। आदिवासियों के लिए डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फंड की व्यवस्था की गई है। इसके तहत 30 हजार करोड़ रूपये खर्च होंगे। हर आदिवासी ब्लाक में रेसिडेंशियल स्कूल योजना पर काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि देश में हर तरफ मोदी, मोदी की गूंज है। जनता ने तय कर लिया है कि इस बार फिर नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनें।

.....................

'पाकिस्तान से गोली आएगी तो यहां से गोला जाएगा'

नदिया जिले के कृष्णनगर में सभा संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान ने सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी थी, सीमा पर सेना लगा दी, लेकिन मोदी जी का भी 56 इंच का सीना है। हमारे वायुसेना के जवानों ने बालाकोट में घुसकर आतंकियों के परखच्चे उड़ाने का काम किया है। आप मुझे बताइये हमारे 40 जवानों को मारने वालों पर बम गिराने चाहिए या उनसे बात करनी चाहिए। ममता दीदी आपको आतंकियों से इलू-इलू करना है करिए, लेकिन यह भाजपा सरकार है, वहा से गोली आएगी तो यहा से गोला जाएगा। कश्मीर में उमर अब्दुल्ला कहते हैं कि कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री होना चाहिए. ममता दीदी को इस पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह उमर अब्दुल्ला के बयान से सहमत है या नहीं। शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने 10 हजार करोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के विकास के लिए, ग्रामीण सड़कों के लिए 1200 करोड़, रेलवे के लिए 17 हजार करोड़ देने का काम किया है। संकल्प पत्र पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि हमने अपना संकल्प पत्र देश के सामने रखा है और ये मात्र घोषणा पत्र नहीं है अपितु देश को महान बनाने का दस्तावेज है इसमें देश के सभी किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, छोटे तथा खेतिहर किसानों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन की योजना, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए 1 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी योजना, धारा 370, हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज या परास्नातक मेडिकल कॉलेज की स्थापना, 40 लाख रुपये तक का टर्न ऑवर जिन व्यापारियों का है उन्हें जीएसटी से मुक्ति दी जाएगी, 7 लाख से कम टर्न ओवर वाले सभी व्यापारियों को इनकम टैक्स से मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण प्रावधान हैं। शाह ने पूर्व ब‌र्द्धमान में भी इस दिन जनसभा को संबोधित किया। वहां भी उन्होंने ममता सरकार एवं कांग्रेस को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ममता को हटाकर भयमुक्त बंगाल बनाना चाहती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.