Move to Jagran APP

नरोत्तम मिश्रा के बाद सुशील मोदी का ममता बनर्जी पर हमला, दीदी की बात कह राहुल को भी मारा ताना

राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी (Susheel Modi) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के जरिये राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर ताना मारा है। बता दें कि इससे पहले मध्‍य प्रदेश के के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narittam Mishra) ने ममता दीदी पर हमला बोला था।

By Babita KashyapEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 01:17 PM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 01:32 PM (IST)
नरोत्तम मिश्रा के बाद सुशील मोदी का ममता बनर्जी पर हमला, दीदी की बात कह राहुल को भी मारा ताना
राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा है

कोलकाता, जेएनएन। मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के यूपीए को छोड़ विपक्ष के लिए नया मोर्चा बनाए जाने की बात कहे जाने के बाद प्रतिक्रियाएं तेजी से आने लगी है। पश्चिम बंगाल से देश की राजनीति में आने की चाह रखने वाली ममता बनर्जी की इस घोषणा के बाद राज्‍यसभा के सांसद सुशील मोदी (Susheel Modi) ने उन पर निशाना साधा है और ममता के बयान को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर ताना मारा है।

loksabha election banner

मौजूदा राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर कई पोस्‍ट की है। मोदी ने पोस्‍ट के माध्‍यम से ममता बनर्जी के जरिये राहुल गांधी के लिए लिखा, ''संसद सत्र के महत्‍वपूर्ण समय में विदेश जा छुट्टी मनाने वाले राहुल गांधी की शौकिया राजनीति को लेकर ममता बनर्जी का आकलन बिलकुल सही है। सदन की कार्यवाही के दौरान आंख मारना और राष्ट्रपति के अभिभाषण के समय स्मार्ट फोन पर लगे रहने वाले शख्‍स से आशा की उम्‍मीद रख केवल कांग्रेस अनिश्चितकाल तक धोखे में रह सकती है देश नहीं।'

राज्‍यसभा सांसद सुशील मोदी यहीं नहीं रुके बल्कि उन्‍होंने ममता दीदी पर भी टिप्‍पणी करते हुए पोस्‍ट में लिखा, "यूपीए को खारिज कर विपक्ष का नया मोर्चा बनाने में ममता दीदी को कितनी सफलता मिलेगी ये तो आने वाला समय बतायेगा, लेकिन इसका सबको साथ ले चलने वाली भाजपा की लोकप्रियता व चुनावी सफलता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। टीएमसी ने पश्चिमी बंगााल में वामदलों और अघोषित तौर पर कांग्रेस के साथ मिल चुनाव लड़ा, लेकिन भाजपा मात्र तीन विधायकों से 77 विधायकों की सबसे विशाल पार्टी बन गई।"

Embed Link Sushil Kumar Modi- 01

Koo App

संसद सत्र के समय लंबी छुट्टी मनाने विदेश जाने वाले राहुल गाँधी की शौकिया सियासत के बारे में ममता बनर्जी का आकलन गलत नहीं है। जो व्यक्ति सदन में आँख मारने जैसी हरकत करता हो और राष्ट्रपति के अभिभाषण के समय स्मार्ट फोन पर लगा हो, उससे उम्मीद बाँध कर केवल कांग्रेस खुद को अनिश्चित काल तक धोखे में रख सकती है, देश नहीं। - Sushil Kumar Modi (@sushilmodi) 2 Dec 2021

Sushil Kumar Modi on Mamta Banerjee

Koo App

ममता बनर्जी पहले से बने यूपीए को खारिज कर विपक्ष का नया मोर्चा बनाने में कितना सफल होंगी, यह तो समय बतायेगा, लेकिन इससे सबको साथ लेकर चलने वाली भाजपा की लोकप्रियता और चुनावी सफलता पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने अघोषित तौर पर कांग्रेस और वामदलों के साथ मिल कर चुनाव लड़ा, तो भाजपा वहाँ मात्र तीन विधायकों से बढ़ कर 77 विधायकों की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई। - Sushil Kumar Modi (@sushilmodi) 2 Dec 2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.