Move to Jagran APP

बिन्नागुड़ी सेना छावनी में 20 जवान कोरोना संक्रमित

जेएनएन सिलीगुड़ी पूरे देश के साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में कोरोना के मामले लगातार

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Jul 2020 10:10 PM (IST)Updated: Sun, 12 Jul 2020 06:21 AM (IST)
बिन्नागुड़ी सेना छावनी में 20 जवान कोरोना संक्रमित
बिन्नागुड़ी सेना छावनी में 20 जवान कोरोना संक्रमित

जेएनएन, सिलीगुड़ी : पूरे देश के साथ उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। मालदा, दार्जिलिंग व जलपाईगुड़ी में दिन प्रतिदिन मामले बढ़ते जा रहे है। हालांकि इन सब जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ने को लेकर प्रतियोगिता चल रही है। एक जिला दूसरे जिलों को कोरोना मामले में पीछे धकलने पर लगा हुआ है। शनिवार को जलपाईगुड़ी जिले के बिन्नागुड़ी सेना छावनी में 20 जवानों के कोरोना संक्रमित होने का मामला सामने आया है। बिन्नागुड़ी सेना छावनी में जवनों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इसी सेंटर में जवान रह रहे थे। इन सब की लार रिपोर्ट आने पर इनमें से 20 जवान कोरोना संक्रमित मिले है।

loksabha election banner

सेना के सूत्रों के अनुसार जो समस्त सेना के जवान बाहर से आए थे, या फिर छुटटी पर घर से बिन्नागुड़ी सेना छावनी लौटे थे। उन सब को क्वारंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था की गई थी। छावनी के नजदीक तेलीपाड़ा में जवानों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। इनमें से ये सब जवान कोरोना संक्रमित मिले है। इन जवानों को अलग से आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। बाद में उन्हें बेंगडूबी सेना अस्पताल में भेजा जाएगा। मालूम हो कि सेना के जो जवान छुटटी पर गए थे, उन्हें बिन्नागुड़ी सेना छावनी में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें पहले तेलीपाड़ा क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है। वहां पर 14 दिनों तक क्वारंटाइन रहने एवं शारीरिक जांच के बाद भी उन्हें भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। दूसरे राज्यों से छुट्टी काटकर लौटे 20 जवान कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सेना के मेडिकल स्टॉफ की ओर से इन सभी की विशेष रूप से देखभाल करने में लगे है। कहते है कि बिन्नागुड़ी के समस्त जवानों के कोरोना जांच के लिए सेना के मेडिकल स्टाफ लार संग्रह करने के बाद उसे उत्तर बंग मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा जाता है, जहां पर परीक्षा होती है। शुक्रवार को 12 एवं शनिवार को आठ जवान कोरोना संक्रमित मिले है। इधर इतने बड़ी संख्या में जवानों के कोरोना संक्रमित मिलने से अन्य जवानों के बीच दहशत बना हुआ है।

वही दूसरी ओर उत्तर बंगाल के मालदा जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। अब मालदा में 1100 कोरोना संक्रमण मामले सामने आ चुके है। जिसके बाद जिले के अधिकांश हिस्से को लॉकडाउन कर दिया गया है। हालांकि 661 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। इस बीच बढ़ते कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने जिला के तीन नगर पालिका को बंद करने का निर्देश दिया। गत गुरुवार को मालदा पुलिस बाजार- हाट बंद करवाने के लिए सड़क पर उतरी थी। कई जगहों पर पुलिस को लाठिया भी बरसानी पड़ी।

दक्षिण दिनाजपुर जिले में 314 संक्रमित मामले आने के साथ 214 मरीज स्वस्थ हो चुके है। इस बीच जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर बृहस्पतिवार शाम पाच बजे से दक्षिण दिनाजपुर जिला में राज्य सरकार की ओर से दोबारा लॉकडाउन किया गया है। हालाकि पूरे जिले में नहीं, बल्कि जिले के तीन नगर पालिका और तीन ग्राम पंचायतों में तालाबंदी की गई है। बालुरघाट , गंगारामपुर और बूनियादपुर शहर को पूरी तरह से बंद किया गया है। इसके अलावा, गंगारामपुर ब्लॉक के उदय ग्राम पंचायत, कुमारगंज ब्लॉक के भोर ग्राम पंचायत और हिली ब्लॉक के बिनशिरा ग्राम पंचायत को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। लॉकडाउन अगले सात दिनों के लिए लगाई गया है। आवश्यकता अनुसार हालातों को देखते हुए लॉकडाउन की समय सीमा को बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। लॉकडाउन के तहत सुबह से दोपहर 12 बजे तक अति आवश्यक सामग्री की दुकानें ही खुली रहेगी। टोटो, शॉपिंग मॉल, रेस्तरा इत्यादि बंद रहेंगे। लोगों के इकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध रहेगा। लॉकडाउन का उल्लंघन तथा मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दार्जिलिंग में भी 792 मामले सामने आ चुके है। वही 533 लोग स्वस्थ हो चुके है। जलपाईगुड़ी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। जिले में अब तक 466 मामले सामने आ चुके है जिसमें से 364 मरीज स्वस्थ हो चुके है। उत्तर दिनाजपुर जिले में 378 संक्रमित, 302 स्वस्थ, कूचबिहार में 324 संक्रमित 311 स्वस्थ, अलीपुरद्वार जिले में 195 लोग संक्रमित, 188 लोग स्वस्थ तथा कालिम्पोंग जिले में 56 लोग संक्रमित, जिसमें 52 लोग स्वस्थ हो चुके है। इन सभी जिलों में मरीजों का कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.