बेनाचिति : धनबाद के झरिया थाना मोड़ निवासी विश्वनाथ नाग की हत्या मामले के आरोपी उसकी महिला मित्र मौसमी एवं उसके पति शांतनु भट्टाचार्य को रिमांड के बाद रविवार कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों की जमानत नामंजूर हो गई एवं जेल भेज दिया गया। पुलिस पांच दिनों के रिमांड में कोल कर्मी के रहस्यमयी मौत को लेकर पूछताछ कर कई सूचना हासिल की है। वहीं आरोपी इस मौत को आत्महत्या का मामला बता रहे हैं, जबकि विश्वनाथ के परिवार वालों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाया है। उनलोगों ने पुलिस के समक्ष बयान भी दर्ज करवाया है। मालूम हो कि मंगलवार को विश्वनाथ का शव मौसमी के दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थिति अलाउद्दीन खान बिथि से बरामद हुआ था। विश्वनाथ व मौसमी में फेसबुक से दोस्ती हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रगाढ़ हो गई थी एवं विश्वनाथ का मौसमी के घर आना-जाना शुरू हो गया है। विश्वनाथ के परिजनों ने बताया है कि मौसमी 10-12 लाख रुपया उनसे ऐंठा था। वह पिछले शनिवार को ही धनबाद से दुर्गापुर आया था। जहां मंगलवार को उसका शव बरामद हुआ था।
दुर्गापुर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO