जागरण संवाददाता,सिलीगुड़ी:पूसी रेल क्षेत्र में जल्दी ही और दो जोड़ी त्यौहर स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू होने जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार 04011 / 04012 जोगबनी - आनंद विहार - जोगबनी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस,090601 / 09602 उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेंगी।
ट्रेन नं. 04012 आनंद विहार - जोगबनी स्पेशल दिनाक 20-10-2020 से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को सुबह 07.30 बजे आनंद विहार से रवाना होगी एवं अगले दिन सुबह 08-15 बजे जोगबनी पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन नं. 04011 जोबगनी - आनंद विहार स्पेशल दिनाक 21-10-2020 से जोगबनी से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को रात 9.15 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन रात 09.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में कटिहार, बेगुसराय, दानापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ होकर यात्रा करेंगी।
ट्रेन नं. 09601 उदयपुर - न्यू जलपाईगुड़ी सप्ताहिक स्पेशल दिनाक 24-10-2020 से उदयपुर से प्रत्येक शनिवार को रात 12.20 बजे रवाना होगी एवं रविवार को शाम 06.35 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। वापसी यात्रा के दौरान 09602 न्यू जलपाईगुड़ी - उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल दिनाक 26-10-2020 से प्रत्येक सोमवार को सुबह 08-15 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी एवं बुधवार को रात 03-55 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उक्त ट्रेनें दोनों दिशाओं में किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, अलवर एवं अजमेर होकर यात्रा करेगी।
इन त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के चलने से वर्तमान त्यौहार के मौसम के दौरान यात्रियों की भीड़ कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा, दिनाक 18-10-2020 से 06-11-2020 तक ट्रेन सं. 05955 डिब्रुगढ़ - दिल्ली स्पेशल अब लंका स्टेशन पर सुबह 08-30 पहुंचेगी एवं वहा से सुबह 08-32 बजे प्रस्थान करेगी, होजई सुबह 08-50 बजे पहुंचेगी एवं वहा से सुबह 08-52 बजे प्रस्थान करेगी, चापरमुख सुबह 09-45 बजे पहुंचेगी एवं वहा से सुबह 09-47 बजे प्रस्थान करेगी, जगीरोड सुबह 10-25 बजे पहुंचेगी एवं वहा से सुबह 10-27 बजे प्रस्थान करेगी, दिगारु सुबह 10-58 बजे पहुंचेगी एवं वहा से सुबह 11-00 बजे प्रस्थान करेगी।
दिनाक 18-10-2020 से 06-11-2020 तक ट्रेन सं. 05626 अगरतला - देवघर साप्ताहिक स्पेशल बदरपुर में रात 02-50 बजे पहुंचेगी एवं वहा से रात 03-00 बजे प्रस्थान करेगी, लामडिंग सुबह 08-15 बजे पहुंचेगी एवं वहा से सुबह 08-40 बजे प्रस्थान करेगी, चापरमुख सुबह 10-10 बजे पहुंचेगी एवं वहा से सुबह 10-12 बजे प्रस्थान करेगी।
दार्जिलिंग में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO