पहाड़ पर लुढ़कने लगा पारा,ठंड में इजाफा
गरम कपड़ों की बिक्री में वृद्धि जागरण संवाददाताकर्सियाग विगत दो-तीन दिन से दार्जिलिंग पहाड़ी

गरम कपड़ों की बिक्री में वृद्धि
जागरण संवाददाता,कर्सियाग:
विगत दो-तीन दिन से दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र का पारा लुढ़कने के कारण अचानक कर्सियाग के ठंड में इजाफा हो गया है।इसके पूर्व कर्सियाग क्षेत्र का मौसम सुहावना होने लगा था। सुबह - शाम ठंड रहने के बावजूद दिन में खिलखिलाती धूप निकलने से गर्मी का अहसास होने लगा था। परंतु अचानक मौसम में परिवर्तन हो जाने के कारण क्षेत्र के ठंड में इजाफा हो गया है। फलस्वरूप लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी अनुसार ठंड के कारण गरम कपड़ों की बिक्री में वृद्धि हो गई है। वर्तमान में क्षेत्र का मौसम बिगड़ने के कारण ठंड व कनकनी भी बरकरार है।
ठंड से बचने के लिए लोग गरम कपड़ों के तहत स्वेटर,जैकेट,कोट,टोपी आदि का सहारा लेने का कार्य कर रहे है।ठंड में इजाफा होने के कारण विशेषकर श्वास संबंधी रोग से ग्रसित मरीजों को अधिक परेशानिया होने लगी है।कोरोना संक्त्रमण के महामारी बीच सुरक्षा के लिहाज़ से मास्क लगाने में लापरवाही बरतनेवाले कई लोग आजकल पुन: मास्क का भी प्रयोग करते नजर आने लगे हैं।
दुकानदारों के अनुसार आजकल उच्च स्तरीय मास्क के बदले अधिकतर कम मूल्य वाले सर्जिकल मास्क ही अधिक बिक्त्री हो रही है।
इसी बीच तकरीबन बीस महीने बाद सिनियर बच्चों की स्कूल - कालेज खूल जाने से कड़ाके के ठंड के बीच काफी असुविधाएं होने की शिकायत भी मिल रही है।
-------------
------------
कर्सियाग:
विगत दो-तीन दिन से दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र का पारा लुढ़कने के कारण अचानक कर्सियाग के ठंड में इजाफा हो गया है।इसके पूर्व कर्सियाग क्षेत्र का मौसम सुहावना होने लगा था। सुबह - शाम ठंड रहने के बावजूद दिन में खिलखिलाती धूप निकलने से गर्मी का अहसास होने लगा था। परंतु अचानक मौसम में परिवर्तन हो जाने के कारण क्षेत्र के ठंड में इजाफा हो गया है। फलस्वरूप लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी अनुसार ठंड के कारण गरम कपड़ों की बिक्री में वृद्धि हो गई है। वर्तमान में क्षेत्र का मौसम बिगड़ने के कारण ठंड व कनकनी भी बरकरार है।
ठंड से बचने के लिए लोग गरम कपड़ों के तहत स्वेटर,जैकेट,कोट,टोपी आदि का सहारा लेने का कार्य कर रहे है।ठंड में इजाफा होने के कारण विशेषकर श्वास संबंधी रोग से ग्रसित मरीजों को अधिक परेशानिया होने लगी है।कोरोना संक्त्रमण के महामारी बीच सुरक्षा के लिहाज़ से मास्क लगाने में लापरवाही बरतनेवाले कई लोग आजकल पुन: मास्क का भी प्रयोग करते नजर आने लगे हैं।
दुकानदारों के अनुसार आजकल उच्च स्तरीय मास्क के बदले अधिकतर कम मूल्य वाले सर्जिकल मास्क ही अधिक बिक्त्री हो रही है।
इसी बीच तकरीबन बीस महीने बाद सिनियर बच्चों की स्कूल - कालेज खूल जाने से कड़ाके के ठंड के बीच काफी असुविधाएं होने की शिकायत भी मिल रही है।
Edited By Jagran