Move to Jagran APP

एनजीओ का उद्देश्य हर सम्भव सामाजिक सेवा

संसू.मिरिक मिरिक रिबाइबल फाउन्डेंशन राजनीतिक दल से सम्बन्धित विषय पर स्पष्टीकरण देते हुए मि

By JagranEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 08:39 PM (IST)Updated: Sun, 23 Jan 2022 08:39 PM (IST)
एनजीओ का उद्देश्य हर सम्भव सामाजिक सेवा
एनजीओ का उद्देश्य हर सम्भव सामाजिक सेवा

संसू.मिरिक: मिरिक रिबाइबल फाउन्डेंशन राजनीतिक दल से सम्बन्धित विषय पर स्पष्टीकरण देते हुए मिरिक रिबाइबल फाउन्डेशन के अध्यक्ष ग्याल्छेन तामांग और सचिव रोहित तितुग्ने कहा है कि , रिबाइबल फाउन्डेशन का अभी तक किसी भी राजनैतिक दल से सम्बन्ध नही है न कि आबद्द है । मिरिक मे रिबाइबल फाउन्डेशन राजनैतिक दलो से सम्बन्धित होने की अफवाह पर विराम लगाते हुए स्वर्णिम गुरुंग (मुख्य संयोजक)ने बताया कि विगतमे दार्जिलिंग एडवर्ड्स फाउन्डेशन के साथ मिलकर मिरिक रिवाइवल ने सहकार्य किया था । उस दौरान सामाजिक सेवा का कार्य मे काफी सक्रियता के साथ हिस्सा लिया था आज भी सहकार्य करते आ रहे है। एनजीओका मुख्य उद्देश्य जहाँ तक हर सम्भव सामाजिक सेवा के लिए समर्पित होना है।उन्होने यदि कोइ भी राजनैतिक दल फाउन्डेशन मे योगदान देना चाहता है तो हम स्वागत करते है। संजोग राई (प्रमुख संयोजक)ने कोई भी किसी भी दल का समर्थक होना स्वाभाविक है लेकिन फाउन्डेशन टीमवर्क मे भरोसा रखता है और कार्य भी करता आ रहा है। जो कि प्राविधिक रुप में यह लोकतन्त्र का उत्कृष्ट उदाहरण भी है । नियांग तामांग (प्रमुख संयोजक)ने आगामी दिनो मे एक कार्यक्रम का आयोजन करके सदस्यों को विभाग प्रदान करने की जानकारी भी दी है।

loksabha election banner

---------------

शिविर में मधुमक्खी पालन का दिया गया प्रशिक्षण

मिरिक: खोरीबारी भजनपुरको बनवासी कल्याण आश्रम मे खादी एण्ड विलेज इन्डस्ट्रीज कमीशन भारत सरकार के आयोजनामे आयोजित मधुमक्खी पालन शिविर मे महकमा के बुडकुलु्ग बस्ती हनी एण्ड एग्रो प्रोसेसिंग इण्डस्ट्रियल को-आपरेटिव सोसाइटी लिमिडेट के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। लिमिटेड के वाइस चेयरमैन एनबी लिम्बु और महासचिव पवन सुब्बा ने प्रशिक्षक के रूप मे सहभागिता दी थी। कुल चालीस प्रशिक्षणाथियों ने भाग लिया शिविर मे मधुमक्खी पालन का तरीका , इसके लिए मौसम जलवायु की वस्तु स्थिति पर फोकस किया गया। यही नहीं मधुमक्खी पालन से रोजगार का पर्याप्त अवसर भी सृजित होने का दावा किया गया । उद्यमी किसानों व बेरोजगार युवा यदि मधु मक्खी पालन मे लग जाए तो निश्चित तौर पर उन्हे अपने ही गांव घर में रोजगार मिलने की जानकारी एनबी लिम्बू ने दी ।

-------------

टीएमसी का बोर्ड गठित कराने की अपील, तृकां की शाखा कमेटी गठित

संसू. मिरिक: तृणमूल काग्रेस मिरिक महकमा समिति ने आगामी नगरपालिका चुनाव को केन्द्र कर विभिन्न वार्ड मे संगठन मजबूत करने को लेकर कार्य शुरु किया है। इसी क्रम में विगत दिवस मिरिक नगरपालिका के वार्ड नम्बर पाँच कृष्णनगर क्लब मे एउटा साँगठनिक सभा हुई। सभा मे नगरपार्षद बनिता राई,तृणमूल कंाग्रेस मिरिक महकमा अध्यक्ष अनिल छेत्री,टाउन कमेटी अध्यक्ष कुमार प्रधान, टाउन युवा संयोजक विकास सुब्बा,टाउन युवा सचिव कृतन थापा आदि उपस्थित थे सभा के दौरान पार्टी के गतिविधि और साँगठनिक मजबूती को लेकर व्यापक चर्चा परिचर्चा के बाद युवाओं को लेकर कृष्णनगर तृणमूल कंाग्रेस शाखा कमेटी गठित की गई। सभा के बाद कृष्णनगर तृणमूल कंाग्रेस युवा इकाई के शाखा कमेटी गठित की गई जिसमे अध्यक्ष-विवेक छेत्री,उपाध्यक्ष सुशील प्रधान,सचिव सुशान्त खाती,कोषाध्यक्ष साङ्गे भूटिया ,संयोजक वसन्त छेत्री को चयन किया गया। सभा के दौरान वार्ड के विवेक छेत्री,रूपक लिम्बू ,शैलेन्द्र प्रधान,आदित्य माले,मनोज रजाक,महादेव बासखोर,अभिनन्दन प्रधान,अक्षय गुरूंग,समित अख्तर,सौगत गुरूड और समीर देवान लगायत अन्य ने विभिन्न राजनैतिक दल त्यागलर तृणमूल कंग्रेसका दामन थाम लिया । उन्हे तृणमूल कंग्रेस मिरिक महकुमा समिति अध्यक्ष अनिल छेत्री,नगरपार्षद बनिता राई आदिने दलीय झण्डा प्रदान किया । सभा को सम्बोधन करते हुए तृणमूल कांग्रेस मिरिक महकमा समिति का अध्यक्ष अनिल छेत्रीमे मिरिक नगरपालिका मे एक बार फिर तृणमूल काग्रेस का बोर्ड गठन के लिए वार्डवासियों से एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होने विगत पांच सालों मे नगरपालिका मे एलबी राई के नेतृत्व मे पर्याप्त विकास होने का दावा करते हुए जनता को सही मूल्याकन करने का आग्रह किया। सभा को नगर पार्षद वनिता राई ने भी सम्बोधन किया जहां पाँच वर्ष के अन्तराल मे बिना किसी पक्षपात वार्ड का विकास करने और वार्ड के प्रत्येक नागरिक से एक साथ मिलकर कार्य करने का धारणा व्यक्त की । इस बार भी टीएमसी का ही बोर्ड गठन के लिए वार्डवासियों से साथ देने की अपील की। वहीं टाउन युवा संयोजक विकास सुब्बा ने युवा को पार्टी के मेरूदण्ड करार देते हुए युवाओ को संगठित होकर वार्ड के विकास के लिए आगे आनेका आह्वान किया ।

-------------

माघे मेला शुरु, समापन 31 को

संसू.मिरिक: महकमा के बालासन नदी किनारे बालासन रिवर प्रोटेक्शन एंड डेवलपमेन्ट कमेटी के आयोजन मे माघे मेला की शुरुआत हुई है । जानकारी के मुताबिक , बालासन नाम्सु परिसर मे शनिवार से मेला आरम्भ हुआ है। समापन 31 जनवरी को होगा। आयोजक समिति ने आगामी 24 और 26 जनवरी के दि द वाइस आफ किड्स नेपाल के प्रतियोगी मिनछामा राई और पेमा डिछेन लामाको सम्मानित सम्मानित करने की जानकारी दी है ।

---------------------

करियर परामर्श से सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में मिलेगी मदद

संसू.मिरिक: 8वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल, खपरैल की बाहय सीमा चौकी सीमा (ब्लॉक सुखियापोखरी) क्षेत्र के अंतर्गत मानव कल्याण कार्यक्त्रम के तहत तीस दिवसीय बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण व करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। शुभारम्भ मुख्य अतिथि मितुल कुमार, कमाडेंट, 8वीं वाहिनी स.सी.ब. खपरैल के द्वारा किया गया 7 इस अवसर पर सर्वप्रथम पप्पू चकमा, उप कमाडेंट, 8वीं वाहिनी स.सी.ब. खपरैल ने मुख्य अतिथि, स्थानीय जनता व प्रशिक्षुओं का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने सीमा पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा जन कल्याण के लिए किये जा रहे कायरें के बारे में विस्तार से बताया तथा उन्होंने अपने संबोधन में आगे बताया कि तीस दिवसीय प्रशिक्षण व करियर परामर्श कार्यक्त्रम से सीमावर्ती युवाओं को आत्मनिर्भर बनने में काफी मदद मिलेगी। इस प्रशिक्षण से सुखियापोखरी ब्लॉक के अंतर्गत कुल तीस सीमावर्ती युवाए लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की ओर से दीपक तोमर, सहायक कमाडेंट व अन्य कार्मिकों के अलावा पुष्पा, बीट अधिकारी, डॉ. बुद्ध देब बिश्वास, (बीएमओएच ) ओ सी सुखियापोखरी- सुदीप प्रधान, ट्रेनर सुमन प्रधान, व स्थानीय लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.