Move to Jagran APP

Rishi Kapoor Death: अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर भावुक हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली

Rishi Kapoor Death अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर भावुक हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली

By Preeti jhaEdited By: Published: Fri, 01 May 2020 09:56 AM (IST)Updated: Fri, 01 May 2020 09:56 AM (IST)
Rishi Kapoor Death: अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर भावुक हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली
Rishi Kapoor Death: अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर भावुक हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली

कोलकाता, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली बॉलीवुड के दो सितारे ऋषि कपूर और इरफान खान के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हैं। उनके भावनात्मक ट्वीट में यह स्पष्ट झलक रहा है।

loksabha election banner

दादा ने ट्वीट किया-'जिंदगी एक ही है... इसे पूरी तरह से और सबसे खुशी से जियो... और कुछ मायने नहीं रखता है... बस याद दिलाने के लिए कह दिया। आप दोनों की कमी बहुत खलेगी।' सौरव ने इस ट्वीट के साथ ऋषि कपूर और इरफान खान की साथ की एक तस्वीर भी पोस्ट की है। दरअसल इस ट्वीट के जरिए सौरव ने जिंदगी की अहमियत बताते हुए इसे जीने का तरीका समझाने की कोशिश की है।

 दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया। उन्होंने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी ऋषि कपूर की कमी हमेशा खलेगी। ममता ने ट्वीट किया, 'प्रतिष्ठित और बहुमुखी प्रतिभा के धनी फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर के निधन की खबर सुनकर गहरा शोक और दुख हुआ। एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता कपूर ने 150 से अधिक फिल्मों में शानदार अभिनय किया। उन्होंने अपनी बीमारी को गरिमा और हिम्मत के साथ सहन किया। उनके परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों और पूरी फिल्म बिरादरी के प्रति मेरी संवेदना।'

उल्लेखनीय है कि 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह 8:45 बजे मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। पिछले साल सितंबर में वह कैंसर का इलाज कराकर अमेरिका से लौटे थे। एक दिन पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान का भी 54 साल की उम्र में निधन हो गया था। वहीं, 2 दिन में दो दिग्गज अभिनेताओं के निधन से बॉलीवुड को बहुत बड़ा झटका लगा है।

 ऋषि कपूर के निधन से टॉलीवुड स्तब्ध

बॉलीवुड के हर दिल अजीज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से टॉलीवुड स्तब्ध है। बांग्ला फिल्म अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने ट्वीट किया-'एक लीजेंड और भारतीय सिनेमा के संस्थान। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया, लेकिन स्क्रीन पर उनका आकर्षण हमेशा जिंदा रहेगा।' अभिनेता अबीर चटर्जी ने कहा-'दुखद और दिल को तोड़ने वाला...बेहद जिंदादिल इंसान। आपने दशकों तक खुशियां फैलाईं। उन प्यारी यादों के लिए शुक्रिया।'

अभिनेता परमब्रत चट्टोपाध्याय ने कहा-'मानवता और पूरी दुनिया के लिए बहुत बुरा समय चल रहा है। आपको खुशी के वक्त याद किया जाएगा क्योंकि आपने अपनी कला से लोगों को खुशियां प्रदान की है।'अभिनेता टोटा रॉय चौधरी ने कहा-'मैं शायर तो नहीं, मगर ऐ हसीं, जबसे देखा, मैंने तुझको; शायरी आ गई...इस गाने पर इतने रूमानी अंदाज में कौन लिप्सिंग कर सकता था और वो भी अपनी पहली फिल्म में। सर, आपकी आत्मा को शांति मिले और खूबसूरत यादों के लिए शुक्रिया।'

फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती ने कहा-'यह दिल को तोड़ने वाला है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।'अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा-'बहुत असहाय महसूस कर रही हूं। एक लीजेंड अब नहीं रहे। मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म तीसरा कौन की क्लैपस्टिक ऋषिजी ने दी थी। वे भारतीय सिनेमा के सदाबहार एंटरटेनर थे।एक लाजवाब अभिनेता और बेहतरीन डांसर। नीतूजी और पूरे कपूर परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।'

अभिनेत्री प्रियंका सरकार ने कहा-'समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं।कल हमने सर्वोत्तम कलाकारों में एक इरफान सर को खो दिया और आज किंवदंती अभिनेता ऋषि सर को। भारतीय सिनेमा ने अपने दो सर्वोत्तम नगीने खो दिए हैं। मैं सदमे में हूं। पता नहीं, आगे क्या होने वाला है।'

अभिनेत्री जया अहसान ने कहा-'एक और दिन, एक और दिल को तोड़ने वाली खबर। कुछ नहीं कहना चाहती। लीजेंड, आपकी आत्मा को शांति मिले।' अभिनेत्री पाउली दाम ने कहा-'एक ऐसा सितारा, जिन्हें हम कभी नहीं भूलेंगे। उनकी फिल्मों का उल्लेख किए बिना हिंदी सिनेमा अपूर्ण है।'  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.