Move to Jagran APP

दीपावली और छठ पूजा पर पूसी रेलवे चलाएगी 26 ट्रिप स्पेशल ट्रेनें, स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला

वर्तमान त्यौहार के मौसम में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए भारतीय रेल द्वारा अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही है। प्रत्येक दिशा में 13 ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। उपरोक्त ट्रेनों के अलावा विभिन्न रूटों पर भीड़ से निपटने के लिए और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है।

By Vijay KumarEdited By: Published: Fri, 06 Nov 2020 04:42 PM (IST)Updated: Fri, 06 Nov 2020 04:42 PM (IST)
दीपावली और छठ पूजा पर पूसी रेलवे चलाएगी 26 ट्रिप स्पेशल ट्रेनें, स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला
ट्रेन अनुसूची व ठहराव का विवरण रेलवे की वेबसाइट तथा पू. सी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : वर्तमान त्यौहार के मौसम में यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए भारतीय रेल द्वारा अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही है। अब कटिहार एवं आनंद विहार टर्मिनस (दिल्ली) के बीच 26 ट्रिप त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक दिशा में 13 ट्रिप स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। इन ट्रेनों की अनुसूची तथा ठहराव का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट तथा पू. सी. रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। 11 नवम्बर, 2020 से 23 नवम्बर, 2020 तक स्पेशल ट्रेन नम्बर 04423 कटिहार से प्रतिदिन रात 10.45 बजे रवाना होगी एवं 13 नवम्बर, 2020 से 25 नवम्बर, 202 तक रात 02.55 बजे आनंद विहार टर्मिनस (दिल्ली) पहुंचेगी। 

prime article banner

स्पेशल ट्रेनों में आधुनिक एलएचबी कोच होंगे

वापसी यात्रा के दौरान 10 नवम्बर, 2020 से 22 नवम्बर, 2020 तक त्यौहार स्पेशल ट्रेन नम्बर 04424 आनंद विहार टर्मिनस (दिल्ली) से प्रतिदिन अपराह्न 3.20 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन रात 7.55 बजे कटिहार पहुंचेगी। इन स्पेशल ट्रेनों में आधुनिक एलएचबी कोच होंगे जिसमें 13 शयनयान श्रेणी कोच तथा 5 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच के साथ सामान वैन सम्मिलित होंगे। 

भीड़ से निपटने के लिए और स्पेशल ट्रेनें भी

स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, छपरा, गोरखपुर जंक्शन तथा कानपुर सेंट्रल होकर यात्रा करेगी। उपरोक्त ट्रेनों के अलावा, विभिन्न रूटों पर भीड़ से निपटने के लिए और स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही है। विगत दिवस (5 नवम्बर 2020) को कोयम्बटूर से रात 11.00 बजे रवाना हो चुकी स्पेशल ट्रेन नं. 06001 दिनांक 8 नवम्बर, 2020 को रात 01.45 बजे कटिहार पहुंचेगी। 

वेबसाइट पर अनुसूची व ठहराव का विवरण 

विगत दिवस (5 नवम्बर 2020) को चेन्नई सेंट्रल से रात 11.00 बजे रवाना हो चुकी स्पेशल ट्रेन नं. 06002 दिनांक 7 नवम्बर, 2020 को अपराह्न 5.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी। विगत दिवस (5 नवम्बर 2020) को एर्णाकुलम से रात 11.00 बजे रवाना हो चुकी स्पेशल ट्रेन नं. 06003 दिनांक 8 नवम्बर, 2020 को अपराह्न 03.45 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। 

स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस का समय बदलाव

कुछ स्टेशन पर 02423/02424 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस के आगमन/प्रस्थान की समय-सूची में बदलाव किया गया है। फलस्वरूप, 7 नवम्बर, 2020 से ट्रेन नं. 02423 अब न्यू जलपाईगुड़ी से अपराह्न 1.25 बजे रवाना होगी एवं यह ट्रेन किशनगंज अपराह्न 2.30 बजे पहुंचेगी एवं वहां से अपराह्न 2.32 बजे रवाना होगी तथा कटिहार अपराह्न 4.25 बजे पहुंचेगी एवं वहां से अपराह्न 4.35 बजे रवाना होगी। 

इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन में रूपांतरण के कारण है 

इसी तरह, आज (दिनांक 06-11-2020) से ट्रेन स. 02424 कटिहार से सुबह 10.05 बजे रवाना होगी एवं यह ट्रेन किशनगंज अपराह्न 11.20 बजे पहुंचेगी तथा वहां से अपराह्न 11.22 बजे रवाना होगी तथा न्यू जलपाईगुड़ी दोपहर 12.55 बजे पहुंचेगी एवं वहां से अपराह्न 1.20 बजे रवाना होगी। न्यू जलपाईगुड़ी से ट्रेन के डीजल से इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन में रूपांतरण के कारण समय-सूची में यह बदलाव अनिवार्य है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.