Move to Jagran APP

उत्तर बंग उत्सव के उद्घाटन समारोह में 25 को गायिका आकृति कक्कड़ को सुनने का मिलेगा मौका

इस बार उत्तर बंग उत्सव खास होने जा रहा है। उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 25 जनवरी को करेंगी। इस समारोह का मुख्य आकर्षण गायिका अाकृति कक्कड़ होंगी।

By Rajesh PatelEdited By: Published: Sun, 13 Jan 2019 12:10 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jan 2019 12:10 PM (IST)
उत्तर बंग उत्सव के उद्घाटन समारोह में 25 को गायिका आकृति कक्कड़ को सुनने का मिलेगा मौका
उत्तर बंग उत्सव के उद्घाटन समारोह में 25 को गायिका आकृति कक्कड़ को सुनने का मिलेगा मौका
सिलीगुड़ी [जागरण संवाददाता]। आगामी 25 जनवरी से यहां कंचनजंघा स्टेडियम में आयोजित उत्तर बंग उन्नयन उत्सव में गायिका आकृति कक्कड़ अपने जलवे बिखेरेंगी। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। इस आयोजन की तैयारी युद्ध स्तर पर हो रही है। इसको लेकर उत्तर बंग उन्नयन परिषद के चेयरमैन व राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मैनाक टूरिस्ट लॉज में शिक्षा विभाग के अधिकारियों संग बैठक की।
इस बैठक में उन्होंने उत्तर बंग उत्सव के आयोजन की तैयारियों की जानकारी ली। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों के प्रतिनिधियों से कहा कि वे विद्यार्थियों की बढ़-चढ़ कर सहभागिता को सुनिश्चित करें।

तैयारियों को लेकर बैठक करते मंत्री गौतम देव।
बैठक में जिला शिक्षा सेल के डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर तपन बसु के लेटलतीफ पहुंचने पर मंत्री बिफर पड़े। डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ने सहमे अंदाज में खुद को क्षमा प्रार्थी दर्शाया। उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा सेल के डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर की ओर से ही यह बैठक बुलाई गई थी। इस बारे में मंत्री ने उन्हें कहा कि आप ही बैठक बुलाएंगे और आप ही समय पर नहीं आएंगे तो कैसे चलेगा। मंत्री ने उन्हें कर्तव्य निर्वहन के प्रति सजग रहने को कहा।
मंत्री गौतम देव ने कहा कि इस बार उत्तर बंग उत्सव में चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रभिागियों की संख्या के पिछले सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। इसमें सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा व पेयजल, टिफिन, प्रमाण पत्र, पुरस्कार आदि समस्त आवश्यक व्यवस्था पर खासा जोर दिया जा रहा है। इस बार जितने आवेदन पड़ेंगे, उससे 2000 अधिक प्रतिभागियों के लिए व्यवस्था की जाएगी, ताकि किसी को भी कोई असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि उत्तर बंग उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जल्द ही एक प्रशासनिक बैठक भी बुलाई जाएगी। उसमें नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, सामान्य प्रशासन व पुलिस प्रशासन आदि के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।
याद रहे कि इस वर्ष 25 जनवरी से उत्तर बंग उत्सव शुरू होगा। सिलीगुड़ी के कंचनजंघा स्टेडियम में दिन के दो बजे भव्य समारोह के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका शुभारंभ करेंगी। उस उपलक्ष्य में प्रसिद्ध गायिका आकृति कक्कड़ भी अपने जलवे बिखेरेंगी। हर जिले में दो-दो जगह मंच बना कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से यह उत्सव मनाया जाएगा। इसमें खर्च के लिए एक करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं। पहले यह उत्सव सप्ताहव्यापी उत्सव 22 जनवरी से शुरू होना था। मगर, मुख्यमंत्री के दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र में अन्य कार्यक्रम होने के चलते इसकी तिथि बढ़ा कर 25 जनवरी कर दी गई है।  

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.