Move to Jagran APP

-स्टीम जंगल टी सफारी के समय-सारणी में किया गया बदलाव

डीएचआर के हिम-कन्या सेवा पर्यटकों के बीच लोकप्रिय होने की जताई संभावना -गुवाहाटी-अलीपु

By JagranEdited By: Published: Mon, 15 Nov 2021 09:55 PM (IST)Updated: Mon, 15 Nov 2021 09:55 PM (IST)
-स्टीम जंगल टी सफारी के समय-सारणी में किया गया बदलाव

डीएचआर के हिम-कन्या सेवा पर्यटकों के बीच लोकप्रिय होने की जताई संभावना

loksabha election banner

-गुवाहाटी-अलीपुरद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा फिर से हुई शुरू

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी जंक्शन तथा रंगटंग के बीच चल रही स्टीम जंगल टी सफारी की समय-सूची में बदलाव किया गया है। उक्त ट्रेन नंबर 52556 अप सिलीगुड़ी जंक्शन से 13:30 बजे रवाना होगी तथा सुकना में ठहराव के साथ 15:00 बजे रंगटंग पहुंचेगी। वापसी में रंगटंग से 15:20 बजे रवाना होगी तथा 16:35 बजे सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचेगी।

वहीं दूसरी ओर नए साल से पहले ही डीएचआर ने ट्वॉय ट्रेन की हिम-कन्या सेवा की शुरूआत कर पर्यटकों को नया तोहफा दिया है। एनएफ रेलवे द्वार मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे अंतर्गत एक और नैरो गेज ट्वॉय ट्रेन सेवा की शुरुआत की है। हिम-कन्या नामक यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार तथा रविवार को दार्जिलिंग से कार्सियाग के बीच चलेगी। बताया गया कि ट्रेन नंबर 52545 दार्जिलिंग से सुबह 08:30 बजे रवाना होगी तथा घूम, सोनादा तथा टुंग में ठहरते हुए सुबह 11:00 बजे कार्सियाग पहुंचेगी। वापसी के दौरान ट्रेन नंबर 52546 कार्सियाग से दोपहर 13:15 बजे रवाना होगी तथा शाम 16:05 बजे दार्जिलिंग पहुंचेगी। एनएफ रेलवे की सीपीआरओ गुनीत कौर ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों के साथ- साथ विदेशों से दार्जिलिंग के वादियों का लुत्फ उठाने आने वाले पर्यटकों के बीच इस नई सेवा के लोकप्रिय होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में पर्यटन के गतिविधियों में तेजी लाने के लिए एनएफ रेलवे का यह एक और प्रयास है।

बताया गया कि

वहीं दूसरी ओर इस महीने 17 नवंबर से 15753/15754 अलीपुरद्वार जंक्शन-गुवाहाटी एक्सप्रेस की सेवा फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इससे मार्ग के स्थानीय कम दूरी के यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा करने में मदद मिलेगी। बताया गया कि ट्रेन नंबर 15753 अलीपुरद्वार जंक्शन-गुवाहाटी एक्सप्रेस अलीपुरद्वार जंक्शन से 04:05 बजे रवाना होगी तथा 11:20 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 15754 गुवाहाटी-अलीपुरद्वार जंक्शन एक्सप्रेस गुवाहाटी से 12:40 बजे रवाना होगी तथा 21-00 बजे अलीपुरद्वार जंक्शन पहुंचेगी। यात्रा के दौरान यह ट्रेन दोनों दिशाओं में फकीराग्राम जंक्शन, सालाकाटी, कोकराझार, बासुगांव, डागतल, न्यू बंगाईगांव, बंगाईगांव, चापराकाटा, बिजनी, पतिलादाह, सरभोग, बरपेटा रोड, गुवागाछा, सरूपेटा, पाठशाला, निजसरिह हॉल्ट, टिहू, कैथलकूची, नलबाड़ी, घोगरापार, रंगिया जंक्शन, केंदूकोना, बाइहाटा, चागसारी, अगियाठरी तथा कामाख्या स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन से यात्रा के लिए टिकटें यूटीएस/पीआरएस काउंटरों अथवा आईआरसीटीसी साइट से खरीदी जा सकती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.