जागरण संवाददाता, सिलीगड़ी: श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा,सिलीगुड़ी वर्ष 2020-22 की नई कार्यकारिणी ने शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन श्री मंजू माता सेवा ट्रस्ट संस्थान,थिरानी मिल कंपाउंड में किया गया। साध्वीश्री डा.पीयूष प्रभा के पावन सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ साध्वी श्री जी के नमस्कार महामंत्र के पाठ से किया गया। संघ गीत का संगान कमल चोरडिया द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सिलीगुड़ी सभा के प्रभारी मागीलालजी बोथरा द्वारा किया गया। स्वागत भाषण सभा के निवर्तमान अध्यक्ष हेमंत कोठारी द्वारा दिया गया। इस अवसर पर नव मनोनीत अध्यक्ष नव रतनमल घोषल को शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात उन्होंने अपनी टीम की घोषणा की। उपाध्यक्ष प्रथम के रूप में मदन संचेती,उपाध्यक्ष द्वितीय के रूप में सुरेंद्र घोड़ावत,मंत्री श्रीकिशन आचलिया,सहमंत्री प्रथम रणजीत बोथरा,सहमंत्री द्वितीय महावीर सिरोहिया,संगठन मंत्री अशोक पुगलिया,प्रचार प्रसार मंत्री संजय नवलखा,कोषाध्यक्ष रूपचंद कोठारी,सह कोषाध्यक्ष लाभचंद भंसाली,मीडिया प्रभारी शशिकला बैद,सेवा सयोजक कमल चोरडिया सहित अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई गई। महिला मंडल अध्यक्ष रानी भंसाली औरउनकी टीम,तेयुप के उपाध्यक्ष अमित पारख और उनकी टीम,करण सिंह जैन,अणुव्रत समिति की उपाध्यक्ष शशिकला बैद और उनकी टीम,वर्धमान ट्रस्ट से रतनलाल भंसाली,मर्यादा मैत्री भवन के चेयरमैन बाबूलाल लुनावत,तेरापंथ भवन के अध्यक्ष जयसिंह कुंडलिया,मंजू माताजी सेवा ट्रस्ट से मोहन कोठारी,सिलीगुड़ी ,सभा प्रभारी मागीलाल बोथरा सभी ने खादा पहनाकर नव मनोनीत अध्यक्ष का अभिनदंन किया। साध्वी डा.पीयूष प्रभा जी ने अपने मंगल संदेश में सभी को संघ की सेवा करने की प्रेरणा प्रदान दी। समाज की और से नव अध्यक्ष को शाल पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा के उपाध्यक्ष मदन संचेती द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे