Move to Jagran APP

सिलीगुड़ी मर्चेट एसोसिएशन पर संजय- सुभाष गुट का परचम लहराया

- युवा व्यवसायियों का रूख बना बदलाव का कारण - गौरीशंकर गोयल गुट के पांच व संजय-सुभाष ग

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Jan 2022 09:35 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jan 2022 09:35 PM (IST)
सिलीगुड़ी मर्चेट एसोसिएशन पर संजय- सुभाष गुट का परचम लहराया
सिलीगुड़ी मर्चेट एसोसिएशन पर संजय- सुभाष गुट का परचम लहराया

- युवा व्यवसायियों का रूख बना बदलाव का कारण

loksabha election banner

- गौरीशंकर गोयल गुट के पांच व संजय-सुभाष गुट के 10 सदस्य जीते जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी मर्चेट एसोसिएशन के चुनाव में गौरीशकर गोयल गुट को पछाड़ते हुए संजय- सुभाष गुट के प्रतिनिधियों ने बाजी मार ली। रविवार दोपहर 2 बजे से सिलीगुड़ी मर्चेट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए मतदान शुरू हुआ था, वहीं मतगणना का कार्य देर शाम तक जारी रहा। रात 9 बजे के करीब मतगणना पूरी होते ही पिछले दो बार से एसोसिएशन पर काबिज गौरी शंकर गोयल गुट की हार हो गयी। हालांकि पुराने गुट से 5 सदस्यों की जीत हुई है, जबकि संजय- सुभाष गुट के 10 सदस्यों की जीत हासिल हुई है। संजय- सुभाष गुट की ओर से जीत के बात अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा गया है कि यह जीत आम व्यापारियों की जीत है। पिछले 4 साल के संघर्षो की जीत है। इस जीत के बाद उनकी जिम्मेवारी बढ़ गई है। वह ट्रेड लाइसेंस से लेकर अपने सभी वादों को पूरा करेंगे। आम व्यवसायी जिसे चाहेंगे उसे सचिव व अध्यक्ष बनाया जाएगा। साथ ही यह भी कहा गया है कि व्यवसायियों की हर समस्या का समाधान होगा। वहीं गौरीशकर गोयल की ओर से नतीजे आने से पहले जीत की उम्मीद जताते हुए कहा गया था कि इस बार भी उनका गुट जीतकर आ रहा है। कोरोना काल में उनकी टीम ने व्यवसायियों के हित के लिए काफी काम किया है। इसके अलावा भी व्यवसायियों के हर सुख- दु:ख मे उनकी टीम लगातार काम करती रही है। लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद सबकुछ बदल गया। सिलीगुड़ी मर्चेट एसोसिएशन में बदलाव की बयार बहती दिखाई दी। कहा जा रहा है कि इस बार युवा व्यवसायी परिवर्तन के मूड में थे। वह पुराने ढर्रे से हटकर कुछ नया करना चाहते थे, इसलिए संजय- सुभाष गुट को मौका मिला। उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी मर्चेट एसोसिएशन के चुनाव पैनल के तहत होते हैं। हर बार दो पैनलों के जरिए उम्मीदवार चुनाव लड़ते हैं। 15 सदस्यों को लेकर नई कार्यकारिणी गठित होती है। इस बार मैदान में कुल 32 उम्मीदवार थे।

जीते उम्मीदवारों की सूची: नाम वोट संजय- सुभाष गुट: संजय सिंघल 492

सुनील अग्रवाल 416

सुभाष अग्रवाल 402

पवन अग्रवाल 394

पवन राठी 380

घनश्याम मालपानी 362

अनिल अग्रवाल 341

भवास सरांवगी 339

पंकज डालमिया 336

अरविंद सोनी 328

गौरी शंकर गोयल गुट:

गौरी शंकर गोयल 432

करण सिंह जैन 394

मनोज अग्रवाल 369

राम प्रताप अग्रवाल 330

कमल कुमार गोयल 343


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.