बारिश के बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा हर्षोल्लास से निकली
रथयात्रा में बहुतायत में श्रद्धालुओं ने लिया भाग संवाद सूत्र दार्जिलिंग भारी बारिश के बावजूद दार्जि

रथयात्रा में बहुतायत में श्रद्धालुओं ने लिया भाग
संवाद सूत्र, दार्जिलिंग: भारी बारिश के बावजूद दार्जिलिंग में रथयात्रा धूमधाम से निकाला गया। सैकड़ों साल से चौक बाजार स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी मंदिर द्वारा रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। पिछले 2 वर्ष से कोविड-19 की वजह से मंदिर परिसर में ही रथ यात्रा का आयोजन हुआ था । इस साल भारी बारिश के बावजूद रथयात्रा में भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी।
ठाकुरबाड़ी के पुजारी गिरीश मिश्रा ने बताया कि भगवान जगन्नाथ सुभद्रा और बलभद्र अपने मौसी के घर जाते हैं और वहा 8 दिन रहने के बाद नौवें दिन वापस आते हैं।
यहां इसी परंपरा को अग्रसर करते हुए भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा कई वर्ष से बाजार की परिक्रमा करते हुए निकलती है जो आस्था का प्रतीक है, रथयात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर चौक बाजार होते हुए क्लब स्टैंड से चौरस्ता होते हुए मोटर स्टैंड पहुंचने के बाद पुन: मंदिर में लाया जाता है। 8 दिन के बाद 9 जुलाई को रथयात्रा फिर वापसी के लिए निकाला जाएगा। इस रथ यात्रा में सभी समुदाय के भक्तजनों ने हिस्सा लिया और भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा भोजपुरी और मारवाड़ी समुदाय के भक्तजन काफी संख्या में उपस्थित थे। रथयात्रा में महिला भक्तों की संख्या काफी अधिक थी। साहित्य अकादमी से पुरस्कृत नाटककार समाजसेवी प्रोफेसर ओम नारायण गुप्त ने सभी देश वासियों को रथ यात्रा की शुभकामना दी, इस अवसर पर विशेष रूप से प्रवीण कुमार सोलंकी मुख्य प्रबंधक पी एन बी और नरेंद्र शर्मा श्रवण गुप्ता, विकास प्रसाद, विकास गुप्ता ,अजय गुप्ता उपस्थित थे । आयोजक समिति ने सदर थाना के आइसी तीर्थ नाथ सारथी और ट्रैफिक ओसी दौजे शेर्पा उपस्थित थे।
------
---------
-------------
-----------
-------------
-----------
-------------
--------------
--------------
------------
---------------
----------------
------------
-----------------
--------------------
----------------------
-------------------------
यहां इसी परंपरा को अग्रसर करते हुए भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा कई वर्ष से बाजार की परिक्रमा करते हुए निकलती है जो आस्था का प्रतीक है, रथयात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर चौक बाजार होते हुए क्लब स्टैंड से चौरस्ता होते हुए मोटर स्टैंड पहुंचने के बाद पुन: मंदिर में लाया जाता है। 8 दिन के बाद 9 जुलाई को रथयात्रा फिर वापसी के लिए निकाला जाएगा। इस रथ यात्रा में सभी समुदाय के भक्तजनों ने हिस्सा लिया और भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा भोजपुरी और मारवाड़ी समुदाय के भक्तजन काफी संख्या में उपस्थित थे। रथयात्रा में महिला भक्तों की संख्या काफी अधिक थी। साहित्य अकादमी से पुरस्कृत नाटककार समाजसेवी प्रोफेसर ओम नारायण गुप्त ने सभी देश वासियों को रथ यात्रा की शुभकामना दी, इस अवसर पर विशेष रूप से प्रवीण कुमार सोलंकी मुख्य प्रबंधक पी एन बी और नरेंद्र शर्मा श्रवण गुप्ता, विकास प्रसाद, विकास गुप्ता ,अजय गुप्ता उपस्थित थे । आयोजक समिति ने सदर थाना के आइसी तीर्थ नाथ सारथी और ट्रैफिक ओसी दौजे शेर्पा उपस्थित थे।
Edited By Jagran