अपहरण कांड में आया ड्रग्स तस्करी का एंगल
-बेहोश रखने के लिए युवक को दिया ओवरडोज -रिमांड पर पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे

-बेहोश रखने के लिए युवक को दिया ओवरडोज
-रिमांड पर पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे से पुलिस भी हैरान
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : सरकारी कर्मचारी के बेटे के अपहरण कांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। 19 वर्षीय युवक के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार आरोपितों का नाम राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल से जुड़ने के बाद जहां पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुटी है,वहीं दूसरी ओर आरोपितों के तार मादक तस्कर गिरोह के साथ भी जुड़ रहे हैं। पूरे मामले से पर्दा हटाने के लिए आरोपितों को रिमांड पर लेकर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस तीनों से गहन पूछताछ में जुटी है। जो खुलासे हो रहे हैं उससे पुलिस भी हैरान है।
बीते गुरुवार की शाम न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस ने देशबंधुपाड़ा स्थित एक फ्लैट से अपहहृत युवक को बरामद किया और अपहरण में शामिल तीन लोगों रतन पाल उर्फ बाबू, तपन दास और राजा सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपहरण के बाद से लगातार अपहृत 19 वर्षीय रितंकर सिंह को ड्रग्स का ओवरडोज देकर बेहोश रखा जाता था। 13 से लेकर 20 जनवरी की शाम तक रितकर लगातार ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से फ्लैट में अचेत ही पड़ा था। बल्कि पुलिस ने जब उसे बरामद किया उस समय भी वह अचेत ही था। इससे साफ जाहिर होता है कि आरोपितों का ड्रग्स कारोबारियों के साथ भी कनेक्शन है। उन्हीें लोगों से ड्रग्स मंगाकर युवक को दिया जाता होगा। सूत्रों की माने तो बीते कुछ ही वर्षो में रतन पाल ने संपत्ति का अंबार खड़ा किया है। जबकि व्यापार सिर्फ प्रमोटिंग और कैफे का है। कैफे को सामने रखकर ड्रग्स का कारोबार चलाने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। तीनों आरोपित फिलहाल रिमांड पर न्यू जलपाईगुड़ी थाना पुलिस की कस्टडी में हैं। पुलिस तीनों से गहन पूछताछ कर अपहरण कांड की पूरी कहानी जानने का प्रयास कर रही है। वहीं आरोपितों के बयान के आधार पर हर सुराग जुटाने में लगी है। 25 जनवरी को फिर से तीनों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
Edited By Jagran