Move to Jagran APP

Indian Railway News: चार अप्रैल से अगरतला-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्‍सप्रेस ट्रेन का होगा विस्‍तार

एनएफ रेलवे ने यात्रियों की ग्रीष्मकालीन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए चार अप्रैल 2022 से 01 जुलाई 2022 तक साप्ताहिक अगरतला-सिकंदराबाद-अगरतला विशेष ट्रेन की सेवा को विस्तार करने का निर्णय लिया है। कुल 13 फेरों के लिए विशेष ट्रेन की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा।

By Sumita JaiswalEdited By: Published: Mon, 04 Apr 2022 02:32 PM (IST)Updated: Mon, 04 Apr 2022 02:32 PM (IST)
ट्रेनों के ठहराव और समय का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध, सांकेतिक तस्‍वीर।

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। एनएफ रेलवे (North Frontier Railway) ने यात्रियों की ग्रीष्मकालीन भीड़ (summer season rush) को नियंत्रित करने के लिए चार अप्रैल, 2022 से 01 जुलाई 2022 तक साप्ताहिक अगरतला-सिकंदराबाद-अगरतला विशेष ट्रेन (Agartala-Secunderabad-Agartala Special train) की सेवा को विस्तार करने का निर्णय लिया है।

loksabha election banner

एनएफ रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 07030 (सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल) चार अप्रैल से 27 जून, 2022 तक प्रति सोमवार को सिकंदराबाद से 16:35 बजे प्रस्थान करेगी। बताया गया कि कुल 13 फेरों के लिए विशेष ट्रेन की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा। यह ट्रेन गुंटूर, विजयवाड़ा (Vijaywada), विशाखापत्तनम (Vishakhapatnam), खुर्दा रोड, भुवनेश्वर (Bhubneswar), कटक, खडग़पुर जंक्शन, मालदा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी जं. (New Jalpaiguri Junction) , न्यू बंगाईगांव जं. (गोवालपारा टाउन के रास्ते), गुवाहाटी (Guwahati), बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज और धर्मनगर रेलवे स्टेशन होते हुए प्रति गुरुवार को करीब 03:00 बजे अगरतला पहुंचेंगी।

8 अप्रैल से प्रत्‍येक शुक्रवार को अगरतला से चलेगी

इसी तरह से ट्रेन नंबर 07029 (अगरतला-सिकंदराबाद स्पेशल) 08 अप्रैल से 01 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को अगरतला रेलवे स्टेशन से 06:10 बजे रवाना होगी। कुल 13 फेरों के लिए विशेष ट्रेन की सेवाओं का विस्तार किया जायेगा और विपरित दिशा में यह ट्रेन अपने गंतव्य सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन प्रति रविवार 16:15 बजे पहुंचेगी।

अगरतला-सिकंदराबाद-अगरतला स्पेशल ट्रेन में 20 कोचों का संयोजन होगा। इसमें दो एसएलआर, दो साधारण द्वितीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 05 वातानुकूलित (Air conditioned) 3-टीयर एवं 01 वातानुकूलित 2-टीयर कोच शामिल हैं। इन ट्रेनों के ठहराव और समय का विवरण आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा  विभिन्न समाचार पत्रों एवं एनएफ रेलवे के सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में भी अधिसूचित किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन सेवा के विस्तार से 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक बागडोगरा एयरपोर्ट (Bagdogra airport) पर ठप होने वाली विमान सेवा (flight services) के मद्देनजर यात्रियों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.