Move to Jagran APP

भारत-बांग्लादेश संदर्भ सीमा पार पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर

भारत सरकार द्वारा सिक्किम में बांग्लादेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हाल ही में खत्म कर दिया गया है। उसे लेकर अब सिक्किम में बांग्लादेशी पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है।

By Preeti jhaEdited By: Published: Tue, 26 Mar 2019 10:36 AM (IST)Updated: Tue, 26 Mar 2019 10:36 AM (IST)
भारत-बांग्लादेश संदर्भ सीमा पार पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर
भारत-बांग्लादेश संदर्भ सीमा पार पर्यटन को बढ़ावा देने पर जोर

सिलीगुड़ी, जासं। भारत सरकार द्वारा सिक्किम में बांग्लादेशी नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध हाल ही में खत्म कर दिया गया है। उसे लेकर अब सिक्किम में बांग्लादेशी पर्यटकों की आमद शुरू हो गई है। इस कड़ी में बांग्लादेश की मीडिया का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सिक्किम भ्रमण कर सोमवार शाम सिलीगुड़ी लौटा।

prime article banner

यहां हिमालयन हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म डेवलपमेंट नेटवर्क (एचएचटीडीएन) की ओर से बांग्लादेशी मीडिया प्रतिनिधिमंडल को यहां सिक्किम का भ्रमण कराया गया था। सप्ताह व्यापी भ्रमण के बाद लौटने के क्रम में सोमवार शाम यहां एक होटल में प्रतिनिधिमंडल का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। इस उपलक्ष्य में एचएचटीडीएन की ओर से सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब के सहयोग से सेवक रोड के दो माइल स्थित एक होटल में अभिनंदन समारोह सह परिचर्चा सत्र का आयोजन किया गया।

भारत-बांग्लादेश संदर्भ सीमा पार पर्यटन में मीडिया की भूमिका विषयक इस परिचर्चा सत्र में भारतीय मीडिया व बांग्लादेशी मीडिया के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश के बीच भले ही अंतरराष्ट्रीय सीमा है लेकिन दोनों दो घर एक आंगन जैसे हैं। इस पार बांग्ला उस पार बांग्ला में बहुत हद तक सांस्कृतिक समानताएं हैं। दोनों देश के बीच न सिर्फ आपसी पर्यटन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन दोनों देशों को पर्यटन के एक क्षेत्र के रूप में उभारा जाना चाहिए। इससे दोनों ही देशों के विकास को बड़ी मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर बांग्लादेशी पत्रकार तहसीना जेस्सी ने वीजा की समस्या को उठाया व इसे सरल बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत और नेपाल के बीच मुक्त आवाजाही है उसी तरह भारत और बांग्लादेश के बीच भी मुक्त आवाजाही क्यों संभव नहीं है। इस अवसर पर कंफेडेरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) के उत्तर बंगाल व सिक्किम इकाई की सचिव लक्ष्मी लिम्बू कौशल एवं सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब के महासचिव अंशुमान चक्रवर्ती ने भी बांग्लादेशी मीडिया प्रतिनिधिमंडल का स्वागत व अभिनंदन किया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच परस्पर पर्यटन विकास की आवश्यकता पर बल दिया। यहां के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों ने बांग्लादेशी मीडिया प्रतिनिधिमंडल को अपने देश में यहां के पर्यटन स्थलों विशेषकर उत्तर बंगाल के तराई डुवार्स और दार्जिलिंग सिक्किम पार्वत्य क्षेत्र के बारे में विस्तृत रूप से प्रचारित प्रसारित किए जाने की अपील की। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.