Move to Jagran APP

गोजमुमो की सभा में संगठन को मजबूत बनाने व भावी रणनीति पर चर्चा

नवगठित कमेटी के सदस्यों को विमल गुरुंग ने खादा पहनाया ------------ संसू.मिरिक गोरखा जनमुक्ति

By JagranEdited By: Published: Fri, 21 Jan 2022 07:52 PM (IST)Updated: Fri, 21 Jan 2022 07:52 PM (IST)
गोजमुमो की सभा में संगठन को मजबूत बनाने व भावी रणनीति पर चर्चा
गोजमुमो की सभा में संगठन को मजबूत बनाने व भावी रणनीति पर चर्चा

नवगठित कमेटी के सदस्यों को विमल गुरुंग ने खादा पहनाया

loksabha election banner

------------

संसू.मिरिक: गोरखा जनमुक्ति मोर्चा अध्यक्ष विमल गुरुंग की मौजूदगी में सिंहमारी पार्टी कार्यालय में दार्जीलिंग नगरपालिका वार्ड नम्बर 16 के एक महत्वपूर्ण सभा सम्पन्न हुई। सभा में केन्द्रीय सह सचिव प्रियवर्धन राई, सागठनिक सचिव दिपेन माले, युमो केन्द्रीय सदस्य मनोज थापा, दार्जिलिंग शहर समिति युमो अध्यक्ष शोभित राई और कार्यालय सचिव नारायण प्रधान आदि उपस्थित थे। वक्ताओ ने संगठन को मजबूत बनाने व भावी रणनीति पर चर्चा की। सभा में वार्ड नम्बर 16 के मोर्चा प्रतिनिधियों की गठित वार्ड कमेटी में : अध्यक्ष- श्याम घीसिंग, उपाध्यक्ष: उमेश जिम्बा, रेणुका गुरुंग और प्रदीप क्षेत्री,महासचिव: देविका छेत्री सह-सचिव, ध्रुव तामांग, सलिमा छेत्री,प्रचार प्रसार सचिव: प्रेम राई कोषाध्यक्ष: बिनिता लामा, बिनुका दर्नाल, बिनोद त्रिखत्री,प्रमुख सलाहकार :एलेन छेत्री, धनमाया तामांग, डोमा तामांग, गंगा थामी, उर्मिला तामांग,कार्यकारी सदस्यों में दीपेन तामांग, सन्तोष बीके, मदन छेत्री, अंकिता तामांग, प्रशान्त राई, प्रमोद तामांग, प्रेम सिंह, बिकास प्रधान, सुमन थामी और मालती थापा का चयन किया गया है।

-----------------

(फोटो -1 नवगठित वार्ड कमेटीके सदस्यों को खादा पहनाते गोजमुमो अध्यक्ष बिमल गुरुंग )

-------------

तृणमूल का बोर्ड गठित कराने की संकल्पबद्धता -पिछले पांच वर्ष में मिरिक का भरपूर विकास हुआ

--

संसू. मिरिक: हिल तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई ने भी आगामी माह में होने वाले नगरपालिका चुनाव में तृणमूल कांग्रेस का ही बोर्ड गठन करने जिसके लिए युवा एकाई द्वारा सौ प्रतिशत सहयोग प्रदान करनेका संकल्प लिया है। तृणमूल कांग्रेस युवा इकाई के मिरिक महकमा समिति अध्यक्ष शोभन घीसिंग ने कहा कि, मिरिक नगर पालिका में विगत पांच वर्ष मे कितना विकास हुआ है यह जगजाहिर है। नगरवासियों को पानी ,प्रत्येक वार्ड मे म्यासटिक सड़क , घरों के निर्माण और पर्यटन केन्द्र में सौन्दर्यीकरण , स्ट्रीट लाइट समेत सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान कर नगरपालिका बोर्ड ने उत्कृष्ट कार्य किया है। पांच साल नगरवासीके हित मे रहा । जब कि दार्जिलिंग पहाड़ के इतिहास में सबसे ज्यादा विकास मिरिक नगरपालिका क्षेत्र में हुआ है। घीसिंग ने कहा कि,अब जनता नगरपालिका बोर्ड के कार्य का सही ढंग से मूल्याकन जरुर करेगी । जनता का हक है कि किसको वोट देना है मगर मूल्याकन के सम्बन्ध में जनता द्वारा तृणमूल कांग्रेस को ही भारी समर्थन मिलने का दावा करते हुए उन्होने नगरपालिका अध्यक्ष एलबी राई ने जनहित मे जो कार्य किए उससे जनता का रुख तृकां के पक्ष में है। मिरिक में कोई भी विपक्षी दल भाग्य आजमाए सच के आगे झूठ का कोई मोल न होने की धारणा व्यक्त कर मिरिक ही नहीं बल्कि दार्जिलिंग कर्सियांग और कालिम्पोंग नगरपालिका में भी तृणमूल द्वारा ही बोर्ड गठन करने का दावा घीसिंग ने किया है।

(फोटो -2 वार्ता करते हिल तृणमूल युवा इकाई के मिरिक महकमा अध्यक्ष शोभन घीसिंग व अन्य)

-------------------

सुब्बा गांव के ग्रामीणों ने थामा हाम्रो का दामन

संसू.मिरिक: हाम्रो पार्टी ने मिरिक महकमा के ग्रामीण क्षेत्र में पार्टी विस्तार को तीव्रता दी है। जब कि पार्टी अध्यक्ष अजय एडवर्डस के विजन और मिशन को ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी समर्थन दे रहे हैं। इसी प्रसंग में शुक्रवार को मिरिक बस्ती के सुब्बा गांव के अधिकांश लोगो ने हाम्रो पार्टी का दामन थामा। पार्टी मे शामिल समर्थकों को पार्टी के पक्ष में अर्विन सुब्बा और मिरिक महकमा समिति सयोजक प्रशान्त लामा ने दलीय झंडा प्रदान किया। इस दौरान शामिल लोगों ने हाम्रो पार्टी के सामाजिक कार्य को देखकर ही शामिल होना बताया। (फोटो -3 मिरिक बस्ती के सुब्बा गाव मे हाम्रो पार्टी में शामिल समर्थक )


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.