गणेश पूजा पर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम
- कहीं नेत्र जांच तो कहीं रक्तदान शिविर आयोजित -फेमिना की रसोई में 130

फोटो: राजेश
- कहीं नेत्र जांच तो कहीं रक्तदान शिविर आयोजित
-फेमिना की रसोई में 1300 लोगों ने खाया खाना
जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी ग्रेटर फेमिना और पानीटंकी मोड़ गणेश पूजा कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जांच, रक्तदान शिविर और फेमिना की रसोई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 85 लोगों की नेत्र जांच की गई। साथ ही 38 बोतल रक्त संग्रहित किया गया। फेमिना रसोई के तहत लगभग तेरह सौ लोगों को खाना खिलाया गया। इस अवसर पर संस्था की सदस्यों ने बढ़चढ़ कर अपना योगदान दिया। धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सरीता जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन मंजू बरेलिया, मधु अग्रवाल, पुष्पा ढांढनिया, निर्मल गांधी, चेयरपर्सन नीलू परमार, मंजू अग्रवाल, सुजाता घोष, उमा मानसिंगका, माया दास सहित अन्य की सक्रिय भृूमिका रही।
गणेश पूजा के अवसर पर विधान मार्केट में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। मल्लागुड़ी स्थित गणेश पूजा पंडाल में भी दर्शनार्थियों की भीड़ रही । रेगुलेटेड मार्केट में भी बहुत ही खूबसूरत पंडाल बनाया गया है। जहां पर दर्शनार्थियों की भीड़ देखी गई। गणेश पूजा कमेटी, हिलकार्ट रोड में भी भीड़ देखी गई।
Edited By Jagran