Move to Jagran APP

जलपाईगुड़ी में भीषण सड़क हादसा, कोहरे में कई वाहन टकराए 14 की मौत 10 घायल, पीएम ने परिजनों को दो लाख देने का किया ऐलान

जलपाईगुड़ी के जल ढाका नदी के निकट हाईवे पर रात कोहरे की धुंध के कारण बोल्डर ट्रक से दो वाहन टकरा गए इस घटना में 14 लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है।मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

By PRITI JHAEdited By: Published: Wed, 20 Jan 2021 10:12 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jan 2021 12:45 PM (IST)
जलपाईगुड़ी में भीषण सड़क हादसा, कोहरे में कई वाहन टकराए 14 की मौत 10 घायल, पीएम ने परिजनों को दो लाख देने का किया ऐलान
जलपाईगुड़ी सड़क हादसा मे तीन वाहन टकराए 14 की मौत 10 घायल

जलपाईगुड़ी, जागरण संवाददाता। जलपाईगुड़ी के धुपगुड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत जल ढाका नदी के निकट हाईवे पर मंगलवार की रात 9:15 बजे कोहरे की धुंध के कारण बोल्डर ट्रक से दो अन्य वाहन टकरा गए इस घटना में 14 लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। घटनास्थल पर भारी तादाद में धूपगुड़ी थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और घायलों को तुरंत जलपाईगुड़ी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

prime article banner

बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जाहिर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुःख प्रगट करते हुए ट्वीट कर कहा जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में सड़क दुर्घटना बेहद भयानक है। दुख की इस घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने घायलों के जल्द ठीक होने की भी प्रार्थना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है। घटना में जख्मी लोगों को 50,000 रुपए की राहत राशि दी जाएगी। ये सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दी जाएगी।

वहीं, दूसरी और पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस घटना पर दुःख  जताया है।उन्होंने कहा कि ये घटना बहुत ही दुखद है। इस गम में वो मृतकों के परिजनों के साथ हैं। ममता बनर्जी ने घटना में जख्मी होने वालों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात नौ बजे एक बोल्डर लोडेड ट्रक (दस पहिया) डब्ल्यू बी 61ए/ 2492 मायानाली (नेशनल हाइवे 31डी) से गुजर रहा था और मयनागुड़ी की ओर दाहिनी ओर से आगे बढ़ रहा था और एक टाटा मैजिक और एक मारुति वैन डब्ल्यू बी 85 / 0221 और डब्ल्यू बी75 / 4694 और कार डब्ल्यू बी 72आर/ 1088 विपरीत दिशा से धुपगुड़ी की ओर आ रही थी। कोहरे की धुंध के कारण पहला वाहन अचानक ट्रक से टकराया और ट्रक अपने दाहिने साइड के पहिए का संतुलन खो बैठा और डिवाइडर से जा टकराया और बाद में गलत साइड से आ रहे अन्य दो वाहन लॉरी के बाईं ओर एक के बाद एक टकरा गए जिससे वाहन का टायर फट गया । शव वाहन में लदे बोल्डर इन 2 वाहनों पर गिर गए।

आईसी धुपगुड़ी और पुलिस बल लेकर कुछ ही समय में मौके पर पहुंच गई। एसपी ग्रामीण और डीएसपी अपराध, इंस्पेक्टर मयनागुड़ी मौके पहुंच और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए भिजवाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस और स्थानीय लोगों की त्वरित कार्रवाई से कुछ घायल लोगों की जान बच गई। लगभग 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी सभी को धुपगुड़ी अस्पताल में भेजा गया और बाद में घायलों की गंभीर हालत देख उन्हें जलपाईगुड़ी अस्पताल भेज दिया गया। लगभग 15 व्यक्ति घायल हैं। क्रेन लाए गए। दुर्घटना में ट्रक के चार पहिये दूसरे वाहनों में घुस गए थे, जिसे क्रेन की मदद से अन्य वाहनों से निकाला गया।

स्थानीय लोगों से यह पता चला कि ट्रक नंबर डब्ल्यू बी61 / 2492 के सामने एक अज्ञात ट्रक था और उस ट्रक की गति धीमी हो गई थी। ट्रक नंबर 2492 उस ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। दूसरी तरफ, छोटे वाहन गलत साइड से तेज़ी से आ रहे थे। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों के इलाज पर नजर रखी जा रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.