कर्सियांग में 81 लोगों ने ली वैक्सीन की डोज,9 संक्रमित मिले
-कोरोना संक्त्रमित 27 मरीजों की होम आईसोलेशन से छुट्टी जागरण संवाददाताकर्सियाग कर्सियाग न

-कोरोना संक्त्रमित 27 मरीजों की होम आईसोलेशन से छुट्टी
जागरण संवाददाता,कर्सियाग: कर्सियाग नगरपालिका व प्रखंड इलाके को मिलाकर कोरोना के ग्राफ में मंगलवार को अचानक वृद्धि हो गई। पिछले कई दिनों से लगातार कमी दिख रही थी। मगर मंगलवार को अचानक इसमें वृद्धि होने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को कर्सियाग प्रखंड इलाके से 06 व्यक्ति व कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र से 03 व्यक्ति मिलाकर 09 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए इसी बीच देशव्यापी रूपमें फैले कोरोना व ओमिक्त्रान संक्त्रमण के महामारी बीच कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने के क्त्रम में यहां मंगलवार को 81लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।
कर्सियाग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि कर्सियाग महकमा अस्पताल में चलाये जा रहे जेनेरल वैक्सीनेशन कार्यक्त्रम के तहत कोविशील्ड की पहली डोज 03 लोगों को व दूसरी डोज 19 लोगों को लगाई गयी। इसी तरह कोवैक्सीन की पहली डोज 04 लोगों को व दूसरी डोज 05 लोगों को लगायी गयी। इसी तरीके से वैक्सीनेशन के दौरान बूस्टर डोज कुल 50 लोगों को लगाया गया।इसमें कोविशील्ड की डोज 42 लोगों को व कोवैक्सीन की डोज 08 लोगों को कुल 81 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
मंगलवार को वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर में कविता थापा व सुजला मुखिया व आब्जर्वेशन टेबल में सजदा बानू शामिल थीं।
कर्सियाग महकमा अस्पताल में 19 व्यक्ति की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग की गई। इसमें कर्सियाग प्रखंड इलाके से 06 व्यक्ति व कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र से 03 व्यक्ति को कोरोना संक्त्रमित मिले। 26 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजी गयी।
उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्त्रमित कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र के होम आईसोलेशन में उपचाराधीन 27 मरीजों को होम आइसोलेशन से मंगलवार मुक्त कर दिया गया। होम आइसोलेशन में रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की निगरानी कर्सियाग महकमा अस्पताल के कन्ट्रोल रूम से रोगी सहायता केन्द्र के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।
Edited By Jagran