कर्सियाग में 124 कोरोना संक्रमित मरीज होम आईसोलेशन में उपचाराधीन
शुक्रवार को 10 संक्रमित मिले95 लोगों को लगाई गई वैक्सीनकोविशील्ड की पहली डोज 02 व दूसरी डोज

शुक्रवार को 10 संक्रमित मिले,95 लोगों को लगाई गई वैक्सीन,कोविशील्ड की पहली डोज 02 व दूसरी डोज 17 को ,कोवैक्सीन की पहली डोज 11 व दूसरी डोज 03 को,बूस्टर डोज 62 को लगी
--------
वर्तमान में कोरोना फ्लू की भाति बन गया है : विजयसिंह सिन्चुरी
जागरण संवाददाता,कर्सियाग: कर्सियाग नगरपालिका व प्रखंड इलाके को मिलाकर कोरोना के ग्राफ में शुक्रवार को पुन: कुछ कमी दिखी। शुक्त्रवार को 10 व्यक्ति कोरोना संक्त्रमित शिनाख़्त हुए। इसी बीच
देशव्यापी रूपमें फैले कोरोना व ओमिक्त्रान संक्त्रमण के महामारी बीच कोरोना के खिलाफ वैक्सीन लगाने के क्त्रम में यहां शुक्रवार को 95 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।
कर्सियाग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह सिन्चुरी ने बताया कि कर्सियाग महकमा अस्पताल में चलाये जा रहे जनरल वैक्सीनेशन कार्यक्त्रम के तहत कोविशील्ड की पहली डोज 02 लोगों को व दूसरी डोज 17 लोगों को लगायी गयी। इसी प्रकार कोवैक्सीन की पहली डोज 11 लोगों को व दूसरी डोज 03 लोगों को लगायी गयी। इसी तरीके से वैक्सीनेशन के दौरान बूस्टर डोज कुल 62 लोगों को लगायी गयी।
शुक्त्रवार वैक्सीन लगाने वाले वैक्सीनेटर में सुष्मिता थामी व आब्जर्वेशन टेबल में हिरेन गुरूंग शामिल थीं।
शुक्त्रवार कर्सियाग महकमा अस्पताल में 24
व्यक्ति की रैपिड एंटिजेन टेस्टिंग
करने का कार्य किया गया। इसमें कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र से 06 व्यक्ति को व कर्सियाग प्रखंड इलाके से 04 व्यक्ति को मिलाकर 10 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 31 लोगों की आरटीपीसीआर टेस्ट उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा गया।
उन्होंने बताया कि आज शुक्त्रवार तक कोरोना से संक्त्रमित कर्सियाग नगरपालिका क्षेत्र के 139 व्यक्ति होम आईसोलेशन में उपचाराधीन थे,जिसमें 15 लोगों को होम आईसोलेशन से मुक्त कर देने के बाद अब 124 कोरोना संक्त्रमित मरीज होम आईसोलेशन में उपचाराधीन हैं। होम आईसोलेशन में रहे कोरोना संक्त्रमित मरीजों की निगरानी कर्सियाग महकमा अस्पताल के रोगी सहायता केन्द्र द्वारा किया जा रहा है। इस केन्द्र के सदस्यों द्वारा प्रत्येक कोरोना संक्त्रमित मरीज को बुलाकर उनके स्वास्थ्य के स्टेट्स के बारेमें जानकारी लेने का कार्य किया जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना फ्लू की भाति बन गया है।कर्सियाग महकमा अस्पताल में कोरोना से संक्त्रमित कुल 07 मरीज उपचाराधीन हैं। इसमें 02 पुरूष व 05 महिलाएं शामिल हैं।
Edited By Jagran