शीतलपुर में गोली मारकर मजदूर की हत्या
संवाद सहयोगी सांकतोड़िया सांकतोड़िया फांड़ी क्षेत्र के शीतलपुर के पास तुलसीहीड़ गांव

संवाद सहयोगी, सांकतोड़िया : सांकतोड़िया फांड़ी क्षेत्र के शीतलपुर के पास तुलसीहीड़ गांव में बुधवार की सुबह एक मजदूर की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। मृतक शीतलपुर बांध नामो गांव निवासी 45 वर्षीय परेश मरांडी है। घटना को लेकर गांव के आदिवासियों ने शीतलपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क जाम कर दिया और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की। बताया जाता है कि तुलसी हीड़ गांव के पास एक अस्थायी दुकान में शराब का धंधा चलता है वहीं परेश शराब पीने के लिए गया था। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे गोली मार दी। गोली मारने वाले सभी बदमाश फरार हो गए हैं। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ परेश को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन देर हो चुकी थी, अस्पताल में चिकित्सकों ने परेश को मृत घोषित कर दिया। परेश की पत्नी मंगली मझियान ने कहा है कि उसका पति परेश पांच साल से उसके साथ नहीं रहता था। शराब की लत थी उसे लेकिन किसी से दुश्मनी नहीं थी। शीतलपुर गेस्ट हाउस में पांच साल पहले काम छूटने के बाद वह दिहाड़ी करके कमाता था। ऐसे में किसी के साथ उसकी दुश्मनी कल्पना से परे हैं। हालांकि मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है। अब जांच के बाद ही पता चले पाएगा कि दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परेश के साथ किसकी और कैसी दुश्मनी थी कि उसे गोली मार कर मार डाला। पुलिस मामले के हर बिंदु पर जांच कर रही है।
Edited By Jagran