रेलपार : आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 14 के परेरा के ग्रामीणों ने स्थानीय एक लोहे के कारखाने से उड़ रहे आयरन डस्ट से परेशान हैं। इससे निजात पाने के लिए ग्रामीणों ने आसनसोल उत्तर थाना में सोमवार को लिखित शिकायत की। इसके पूर्व कारखाना के मुख्य द्वार के समक्ष विरोध भी किया। इस दौरान कारखाना मालिक के साथ कुछ महिलाओं की झड़प भी हुई। किसी तरह मामला शांत हुआ।
ग्रामीणों का कहना है कि कारखाना में तैयार होने वाले लोहे का डस्ट आसपास के इलाकों में उड़ता है। इससे आसपास रहने वाले परेशान हैं। यहां रह रहे तकरीबन ढाई सौ परिवार में बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। वहीं घर में रखे खाना, कपड़ा भी इस डस्ट से खराब हो जाता है।आंगन पूरी तरह डस्ट से भर जाता है। डस्ट उड़ने से आंखों में जलन होती है। बाबन रुइदास, रशीद बाउरी, निरंजन बाउरी, सुशांतो रुइदास का कहना है कि जब कारखाना लगाया जा रहा था, तब ग्राम वासियों को भरोसा दिया गया था कि किसी प्रकार का कोई डस्ट नहीं उड़ने दिया जाएगा। कारखाना को ऊपर से कवर कर दिया जाएगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया गया। ग्रामीणों की मांग है कि कारखाना मालिक उड़ने वाले डस्ट का कोई रास्ता निकाले, जिससे लोगों की परेशानी कम हो सके। उधर आसनसोल नार्थ थाना के प्रभारी मनोरंजन धारा ने बताया कि कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत आसनसोल नगर निगम के बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन व तृणमूल नेता उत्पल सिघा से भी की गई है।
बर्द्धमान में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!