Move to Jagran APP

जिले के सभी 67 प्रत्याशियों केवैध पाए गए नामांकन पत्र

आसनसोल पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले के चुनावी रण में नौ विधानसभा सीटों पर 67 प्रत्याशियों ने नामांकन ि

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Apr 2021 12:17 AM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 12:17 AM (IST)
जिले के सभी 67 प्रत्याशियों केवैध पाए गए नामांकन पत्र
जिले के सभी 67 प्रत्याशियों केवैध पाए गए नामांकन पत्र

आसनसोल : पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले के चुनावी रण में नौ विधानसभा सीटों पर 67 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। 26 अप्रैल को यहां मतदान होगा। गुरुवार को स्कूटनी में सभी प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाए गए। इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का भी आवंटन कर दिया गया। अब सबकी निगाहें 12 अप्रैल पर टिकी हैं। उस दिन नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। जिले में सबसे ज्यादा 12 उम्मीदवारों ने दुर्गापुर पश्चिम सीट से नामांकन किया है। उसके बाद 10 उम्मीदवार दुर्गापुर पूर्व से हैं। वहीं सबसे कम पांच उम्मीदवार आसनसोल दक्षिण विधानसभा में नामांकन करने वाले हैं। वहीं पांडवेश्वर से आठ, रानीगंज और आसनसोल उत्तर से सात-सात, कुल्टी और बाराबनी से छह-छह उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है।

loksabha election banner

विधानसभा क्षेत्रवार उम्मीदवार :

आसनसोल उत्तर : मलय घटक (टीएमसी), कृष्णेंदु मुखर्जी (भाजपा), मो. मुस्तकीम सिद्दिकी ( आरएसएमपी), संजय चटर्जी (एसयूसीआई), दानिश अजीज (एआइएमआइएम), ननिगोपाल दां (निर्दलीय), सुनील ठाकुर (निर्दलीय)। पांडवेश्वर : जितेंद्र कुमार तिवारी(भाजपा), नरेद्रनाथ चक्रवर्ती (टीएमसी), सुभाष बाउरी (सीपीएम), दाना गोस्वामी (एसयूसीआइ), अतुल चंद्र बाउरी (बीएमपी), राकेश कुमार दास(बसपा), प्रदीप कुमार पोद्दार(निर्दलीय) संजय यादव(निर्दलीय)। आसनसोल दक्षिण : सायोनी घोष (टीएमसी), अग्निमित्रा पाल (भाजपा), प्रशांत घोष (सीपीएम), सिघासन पासवान (बसपा), सिउली रूईदास (बीएमपी)। कुल्टी : उज्ज्वल चटर्जी (टीएमसी), डॉ. अजय पोद्दार (भाजपा), चंडी चटर्जी (कांग्रेस), बापी कुमार रूईदास (बसपा), अरुण रजक ( बीएमपी), सूरज केवट (निर्दलीय)। रानीगंज : तापस बनर्जी (टीएमसी), डॉ. बिजन मुखर्जी (भाजपा), हेमंत कुमार प्रभाकर (सीपीएम), राज कुमार (जदयू), नीलकंठ बाउरी (बीएमपी), अभिजीत बाउरी (बसपा), नीरज रजक (पूर्वांचल महापंचायत)। जामुड़िया :आइशी घोष (सीपीएम), हरेराम सिंह (टीएमसी), तापस राय (भाजपा), भानू प्रताप शर्मा (बसपा), गौरी शंकर बनर्जी (जदयू), लखीराम हांसदा (बीएमपी)। बाराबनी : बिधान उपाध्याय ( टीएमसी), अरिजीत राय (भाजपा), रणेन्द्रनाथ बागची (कांग्रेस), देबस्वर बेसरा (एसयूसीआई), संजय माझी (बीएमपी), पवन नोनिया (निर्दलीय)। दुर्गापुर पूर्व : प्रदीप मजूमदार (टीएमसी), आभाष राय चौधरी (सीपीएम), कर्नल दीप्तांशु चौधरी (भाजपा), जुगल कृष्ण पाखीरा (एसयूसीआइ), सुरेश प्रसाद (बसपा), अमल चक्रवर्ती (आमरा बंगाली), बिजय लक्ष्मी पांडेय ( आरपीआई अठावले), शौकत अली खान (निर्दलीय), शंपा सेन (निर्दलीय), दीपक ढाली (निर्दलीय)। दुर्गापुर पश्चिम : विश्वनाथ पड़ियाल (टीएमसी), लखन घुरुई (भाजपा), देवेश चक्रवर्ती (कांग्रेस), सोमनाथ बनर्जी (एसयूसीआइ), प्रभुनाथ साह (बसपा), संदीप सिकदर (आरपीआइ अठावले), चंद्रमल्लिका बनर्जी (निर्दलीय) नयन मंडल (निर्दलीय), दुलाल चंद्र धीवर (निर्दलीय), सौरेन साहा (निर्दलीय), स्वपन बनर्जी (निर्दलीय), संजीबन हाजरा (जदयू)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.