Move to Jagran APP

1526 ग्रामीणों को मिली 175 बीघा जमीन

वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डब्ल्यूबीआइडीसी) ने कुल 1526 ग्रामीणों के बीच तकरीबन 175 बीघा जमीन वितरण किया। दुर्गापुर (अंडाल) के हवाई नगरी योजना के लिए दो हजार एकड़ से

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Oct 2020 07:24 PM (IST)Updated: Tue, 13 Oct 2020 07:24 PM (IST)
1526 ग्रामीणों को मिली 175 बीघा जमीन
1526 ग्रामीणों को मिली 175 बीघा जमीन

जागरण संवाददाता, दुर्गापुर : वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डब्ल्यूबीआइडीसी) ने कुल 1526 ग्रामीणों के बीच तकरीबन 175 बीघा जमीन वितरण किया।

loksabha election banner

दुर्गापुर (अंडाल) के हवाई नगरी योजना के लिए दो हजार एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण डब्ल्यूबीआइडीसी ने बारह वर्ष पहले किया था। उस समय ग्रामीणों को जमीन का मुआवजा दिया गया था। साथ ही साथ उन्हें जमीन के बदलने जमीन देने का आश्वासन भी दिया गया था। इस योजना के पूरा होने से लोगों में खुशी है।

मंगलवार को दुर्गापुर शहर के सृजनी सभागार में लॉटरी के माध्यम से ग्रामीणों के बीच जमीन का वितरण किया गया।

अंडाल हवाईनगरी योजना के लिए वर्ष 2008 से जमीन का अधिग्रहण शुरू हुआ था। वाममोर्चा के शासनकाल राज्य सरकार की ओर से जमीन अधिग्रहण का दायित्व डब्लयूआइडीसी को दिया गया था। उस समय जमीन की कीमत के साथ-साथ जमीन के बदले जमीन की बात कही गई थी। वर्ष 2015 से अंडाल एयरपोर्ट से विमान का उड़ना भी शुरू हो गया था।

वहीं जिन ग्रामीणों की जमीन एक बीघा से कम थी, उन्हें जमीन के बदलने जमीन के बजाय अतिरिक्त रुपये देने की बात हुई थी। उसके लिए भी काम चल रहा है। इसके लिए 4295 ग्रामीणों की सूची तैयार की गई है। उम्मीद किया जा रहा है कि जल्द ही इसका भुगतान होगा। एडीएम अभिजीत तेवाले तुकाराम ने कहा कि बारह वर्ष बाद यह कार्य पूरा हुआ है। एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों के प्रयासरत से यह संभव है।

मौके पर जहां एडीएम सामान्य डॉ. अभिजीत, एसडीएम अनिर्वाण कोले, पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता, समरजीत चक्रवर्ती, अंडाल बीडीओ मानस पांडा, लावदोहा बीडीओ मृणाल कांति बागची समेत अन्य मौजूद थे। ग्रामीणों में कुल जमीन का वितरण

ग्रामीण जमीन कुल जमीन

497 एक कट्ठा 497 कट़्ठा

313 डेढ़ कट्ठा 469.5 कट्ठा

185 दो कट्ठा 370 कट्ठा

132 ढाई कट्ठा 330 कट्ठा

95 तीन कट्ठा 285 कट्ठा

69 साढ़े तीन कट्ठा 340 कट्ठा

59 चार कट्ठा 236 कट्ठा

198 साढ़े चार कट्ठा 198 कट्ठा

132 साढ़े पांच कट्ठा 132 कट्ठा

108 छह कट्ठा 648 कट्ठा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.