Move to Jagran APP

जयश्री राम श्लोक ने दीदी की पार्टी को ध्वंस कर दिया

उखड़ा/दुर्गापुर भाजपा की ओर से बुधवार को अंडाल दक्षिण बाजार मेला मैदान में भाजपा की सभा क

By JagranEdited By: Published: Wed, 06 Jan 2021 07:47 PM (IST)Updated: Wed, 06 Jan 2021 07:47 PM (IST)
जयश्री राम श्लोक ने दीदी की पार्टी को ध्वंस कर दिया
जयश्री राम श्लोक ने दीदी की पार्टी को ध्वंस कर दिया

उखड़ा/दुर्गापुर : भाजपा की ओर से बुधवार को अंडाल दक्षिण बाजार मेला मैदान में भाजपा की सभा की गई। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह शामिल हुए। सभा में वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उनके भतीजे व तृणमूल कांग्रेस (तृकां) पर जमकर बरसें। कहा कि जयश्री राम मंत्र सुनकर दीदी गाड़ी से कूद जाती है। बच्चों तक को नहीं छोड़ती है। अब पीके ने समझाया कि जयश्री राम गाली नहीं है तब से वे नमस्कार करने लगी है। दीदी को समझ आ गया कि जयश्री राम ऐसा श्लोक है, जो तृकां को ध्वंस कर दिया है। बंगाल में मुस्लिम वोटरों के निर्णायक भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि दीदी को लगता है कि 30 फीसद फिक्स है, तब 70 फीसद वोट कहां जाएगा। लेकन अब 30 फीसद वोट भी दीदी के साथ नहीं रहा, इसका पता अगले चुनाव में लग जाएगा। उन्होंने कहा कि रास्ते में भाजपा के साथ तृकां का झंडा लगाया गया था, मुझे उम्मीद है कि अगली मीटिग में तृकां का झंडा लगाने वाले कार्यकर्ता भाजपा के साथ आ जाएंगे, क्योंकि तृकां पार्टी ही नहीं रहेगी। राज्य के मंत्री लक्ष्मीरतन शुक्ला के इस्तीफा के संबंध में कहा कि मैंने कहा था कि जनवरी तक ममता सरकार पर संवैधानिक संकट आ जाएगा। कल एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। मेरे पास रोज 2000 फोन आते हैं। जिसमें 1500 लोग तृकां के लोग करते हैं। हमलोगों ने दीदी के साथ आंदोलन किया, उन्हें क्षमता में लाने के लिए कई पाप-पुण्य किए। लेकिन दीदी जिस सीढ़ी से सत्ता में आई, उस सीढ़ी को ही तोड़ दिया था। माकपा के जो लोग अत्याचार किए थे, वे दीदी के करीबी हो गए। राइटर्स अभियान के दौरान जिन्होंने गोली चलवाई थी, उन्हें मंत्री बनाया गया गया। रज्जाक मोल्ला जो तृकां पर अत्याचार किया था, उसे मंत्री बनाया गया। अब बिमल गुरुंग जैसे नेता जिस पर सौ आपराधिक केस हैं, पुलिस अधिकारी की हत्या का आरोप है, उनके साथ दीदी ने समझौता किया है। जंगलमहल में ज्ञानेश्वरी ट्रेन हादसा में 160 लोगों की मौत हुई, उस छत्रधर महतो को दीदी ने अपने साथ लिया है, क्योंकि जंगलमहल के आदिवासी भाजपा के साथ आ गए हैं। आज माकपा, कांग्रेस व तृकां एक साथ मिलकर लड़ाई की सोच रही है, क्योंकि दीदी को 294 प्रत्याशी नहीं मिलेगा। तृकां तास के घर के तरह टूटती जा रही है। राज्य में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जो युवक न लड़ाई किया, न आंदोलन, उस भाइपो को दीदी मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रही है। एम्फन में 2000 करोड़, कोरोना में भाइपो के रिश्तेदार को टेंडर दिया गया है। विनय मिश्रा सरकारी गाड़ियों में भाइपो तक रुपया पहुंचाता था, उसके दरवाजे पर सीबीआइ पहुंच चुकी है। दीदी कहती है कि मैं ब्राह्मण परिवार से हूं। लेकिन गाय की तस्करी बांग्लादेश हो रही है। तृकां के नेताओं की बगावत पर कहा कि तृकां में वही लोग हैं, जिनके साथ लोग नहीं है, जमीन पर काम करने की काबिलियत नहीं है। हमलोग जमीनी स्तर के नेता हैं। बंगाल में पुलिस, डॉक्टर का ट्रांसफार्मर रुपया लेकर होता है, जो उनकी बात नहीं सुनते हैं, उन्हें उत्तर बंगाल भेज दिया जाता है। दीदी बंगाल में बाहरी की बात करती है, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, जेपी नड्डा को बाहरी कहती है। लेकिन ओवैसी आएं, लेकिन उन्हें वे बाहरी नहीं लगे, क्योंकि वे दीदी के साथ समझौता कर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस साल में राज्य में एक भी कारखाना नहीं लगा। पांच लाख से अधिक पद खाली है। मौके पर जिलाध्यक्षा लखन घोरूई, मंडल के महासचिव सोनू यादव, प्रदेश नेता पवन सिंह, जयंत मिश्रा, श्रीदीप चक्रवर्ती, भोला साव, जयंत मिश्र आदि मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.