Move to Jagran APP

नवंबर माह में आइएसपी का शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी बर्नपुर सेल-इस्को इस्पात संयंत्र ने नवंबर माह में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्प

By JagranEdited By: Published: Wed, 01 Dec 2021 10:59 PM (IST)Updated: Wed, 01 Dec 2021 10:59 PM (IST)
नवंबर माह में आइएसपी का शानदार प्रदर्शन
नवंबर माह में आइएसपी का शानदार प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, बर्नपुर : सेल-इस्को इस्पात संयंत्र ने नवंबर माह में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्पादन व डिस्पैच में कई कीर्तिमान बनाए हैं। नवंबर माह में इस्को ने मीग ग्रेड में कास्टर नंबर एक ने 7 हिट्स का अब तक का सबसे लंबा हीटिग सीक्वेंस बनाया है। जो इस्पात जगत के लिए बड़ी बात है। वहीं दूसरी ओर स्टील मेल्टिग शाप (एसएमएस) ने जनवरी 2020 के 56 कास्ट के रिकार्ड को तोड़ते हुए एक दिन का सर्वाधिक 57 कास्ट का नया रिकार्ड बनाया है। इस्को की इस उपलब्धि से मौजूदा पदाधिकारियों ने अपने कर्मचारियों का हौसला भी बढ़ाया है।

loksabha election banner

नए कीर्तिमान गढ़ने में बार मिल का भी बेहतरीन योगदान रहा है। इस मिल ने 10 एमएम टीएमटी का सर्वाधिक दैनिक उत्पादन किया है। फरवरी 2020 के 1961 टन के उत्पादन को पीछे छोड़ते हुए नवंबर माह में 2027 टन का सर्वाधिक दैनिक उत्पादन किया।

अगर यूनिवर्सल सेक्शन मिल (यूएसएम) की बात की जाए तो इसने नए सेक्शन डब्लूपीबी 200 की सफल रोलिग की है। आइएसएमसी 300 व आइएसएमसी 250 सेक्शन में भी सर्वाधिक दैनिक उत्पादन का नया रिकार्ड भी स्थापित किया है। आइपीई 400 सेक्शन के अगस्त 2020 में बनाए गए 1760 टन के दैनिक उत्पादन के रिकार्ड को पीछे छोड़ते हुए यूएसएम ने नवंबर में 1825 टन का रिकार्ड उत्पादन किया।

डिस्पैच के क्षेत्र में भी आइएसपी ने 124608 टन ग्रैनुलेटेड स्लैग का सर्वाधिक मासिक डिस्पैच कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एवरेज एसटीजी पावर जेनरेशन में फरवरी 2021 के 36.51 मेगावाट मासिक उत्पादन के रिकार्ड को बेहतर करते हुए आइएसपी ने 36.63 मेगावाट उत्पादन कर नया रिकार्ड बनाया है।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवी कमलाकर ने ईडी (व‌र्क्स) एके सिंह व सभी संबद्ध अधिकारियों व कर्मचारियों को नए कीर्तिमान बनाने पर बधाई देते हुए आगे भी ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन को जारी रखने की बात कही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.