Move to Jagran APP

सुरक्षा के साथ उत्पादन हमारा लक्ष्य : सीएमडी

संवाद सहयोगी, सांकतोड़िया : कोल इंडिया के 44 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को सांकतोड़ि

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Nov 2018 07:15 PM (IST)Updated: Thu, 01 Nov 2018 07:15 PM (IST)
सुरक्षा के साथ उत्पादन हमारा लक्ष्य : सीएमडी
सुरक्षा के साथ उत्पादन हमारा लक्ष्य : सीएमडी

संवाद सहयोगी, सांकतोड़िया : कोल इंडिया के 44 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को सांकतोड़िया स्थित ईसीएल मुख्यालय में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कोल इंडिया का झंडा फहराया गया। सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा ने कहा कि हम संवेदनहीनता और संवादहीनता के खिलाफ हैं। सुरक्षा के साथ उत्पादन हमारी प्राथमिकता है।

loksabha election banner

कहा कि मानव मूल्यों के साथ हम हर कदम पर आपके साथ चलने के लिए तैयार हैं। सभी कर्मचारी काम पर सुरक्षित आएं और घर जाएं यह हमारी प्राथमिकता है। वर्ष 2018-19 में ओवरबर्डेन हटाने का लक्ष्य 149 घनमीटर है। 7 महीनों में 66 घनमीटर हटाया जा चुका है। बचे 5 महीनों में 83 घनमीटर ओबी हटाना है। चालू वित्तीय वर्ष में वार्षिक कोयला उत्पादन का लक्ष्य 50.5 मिलियन टन है। 7 महीनों में 24 मिलियन टन उत्पादन हुआ है। बाकी के 5 महीनों में 26 मिलियन टन उत्पादन करना है। चींटियों का उदाहरण देकर कहा कि वे टीमवर्क का यह सर्वोत्तम उदाहरण है। बिना भाषा बोली के ही सभी को अपना कर्म, लक्ष्य, मकसद पता होता है। उनकी तरह टीमवर्क से काम करें कंपनी हर ऊंचाई तक जा सकती है। ईसीएल के सीएमडी प्रेमसागर मिश्रा, निदेशक तकनीकी संचालन सुनील कुमार झा, निदेशक तकनीकी योजना परियोजना जय प्रकाश गुप्ता, निदेशक वित्त संजीव सोनी निदेशक कार्मिक विनय रंजन, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलाद्री राय, महाप्रबंधक (सीएसआर एवं कल्याण ) आरके श्रीवास्तव, एके लाल, महाप्रबंधक प्रशासन पीके पात्र, बीएमएस के नरेन्द्र ¨सह , धनंजय पांडेय, इंटक के अजय मसीह , विमान बिहारी मुखर्जी , एटक के गणेश ¨सह , सीटू के रविशंकर प्रसाद, केएमसी के अपराजित बनर्जी, आइएनटीटीयूसी के मल्याद्री बोस, यूटीयूसी के माधव बनर्जी, एचएमएस के अनंत कवि आदि थे।

.................

उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मी सम्मानित :

संस,जेकेनगर : ईसीएल के श्रीपुर, सातग्राम एवं कनुस्तोड़िया एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में स्थापना दिवस कोल इंडिया का झंडा फहराया गया। कोल इंडिया चेयरमैन का संदेश सुनाया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिये विभिन्न विभाग के कर्मियों को सम्मानित किया गया। निमचा डीएवी स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। शहीद श्रमिकों की याद में एक मिनट का मौन रखा गया। महाप्रबंधक जेएन विश्वाल, एरिया एमओ डॉ. आरआरके ¨सह, एजेंट एके सिन्हा , अजीत कुमार मजूमदार आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.