आसनसोल : आसनसोल दक्षिण थाना के पुलिस अधिकारी के कोरोना पाजिटिव होने के बाद थाना में हड़कंप मचा हुआ है। गोपालपुर स्थित उनके आवास के आसपास रविवार को सैनिटाइजेशन किया गया। पार्षद प्रतिनिधि शंकर चक्रवर्ती के नेतृत्व में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। संक्रमित पुलिस अधिकारी के परिजनों की भी जांच की गई है, हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। थाना में उनके संपर्क में आए कुछ पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों की जांच की गई है और बाकी लोगों की भी जांच की जाएगी। बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर दो दिन पहले भी रात को भी ड्यूटी पर आए थे। उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया है। लेकिन उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने पर गोपालपुर स्थित उसके आवास के आसपास के लोगों में भी दहशत का माहौल है। गौरतलब है कि इसके पहले रानीगंज थाना में 22 पुलिसकर्मी एवं अधिकारी कोरोना पाजिटिव मिले थे। लेकिन सभी कोरोना को हराकर लौट आए। वहीं पुलिस आयुक्त भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
बर्द्धमान में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO