Move to Jagran APP

सांप्रदायिक ¨हसा की आग में जल रहा आसनसोल, एक और शव मिला

आसनसोल: आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार इलाके में सांप्रदायिक हिंसा की आग फैलती जा रह

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Mar 2018 09:41 AM (IST)Updated: Thu, 29 Mar 2018 09:41 AM (IST)
सांप्रदायिक ¨हसा की आग में जल रहा आसनसोल, एक और शव मिला
सांप्रदायिक ¨हसा की आग में जल रहा आसनसोल, एक और शव मिला

आसनसोल: आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के रेलपार इलाके में सांप्रदायिक हिंसा की आग फैलती जा रही है। स्थिति को संभालने के लिए शहर में पुलिस जवान भर दिए गए हैं। कोलकाता सहित विभिन्न जगहों से पुलिस फोर्स को मंगाया गया है, जो इलाके में रूट मार्च कर रहे हैं। दो लोगों को एक साथ नहीं निकलने की अपील की जा रही है। साथ ही अपना परिचय पत्र लेकर बाहर आने का निर्देश लगातार दिया जा रहा है। इधर, गुरुवार की सुबह रेलपार हाजी नगर इलाके में पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। इससे थोड़ी देर के लिए तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आसनसोल के छह थाना इलाकों में इंटरनेट सेवा बुधवार देर शाम से ही बंद कर दी गई है। शुक्रवार के बाद ही इंटरनेट सेवा बहाल की जाएगी। बुधवार को हुई थी महिला व बच्ची की मौत: लगातार तीन दिनों से शिल्पांचल सांप्रदायिक ¨हसा की आग में जल रहा है। बुधवार को आसनसोल शहर का रेलपार इलाका दहल गया। उपद्रवियों ने दर्जनों घरों व दुकानों में लूटपाट कर आग लगा दी। कई धाíमक स्थलों को भी निशाना बनाया। इस बीच एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। ¨हसा में चार पुलिसकर्मियों समेत दर्जनों लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जान बचाने के लिए अनेक परिवारों ने इलाके से पलायन कर दूसरे स्थान पर आश्रय लिया है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय गृहमंत्री को आसनसोल की पूरी स्थिति की जानकारी देकर तत्काल केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने केंद्रीय बलों की तैनाती से इंकार कर दिया है। पुलिस वैन से कुचली महिला: बुधवार सुबह चांदमारी में भगदड़ मची। भगदड़ के बीच शांति त्रिवेदी नामक दो माह की बच्ची अभिभावक की गोद से गिर गई और भागते लोगों के पैरों तले कुचलकर मर गई। रामकिशुन डंगाल में पुलिस के वाहन से कुचलकर प्रतिमा देवी नामक महिला की मौत हो गई। इसके बाद बुधवार को अन्य इलाकों में भी ¨हसा का तांडव शुरू हो गया। मुख्य शहर के बाजार की दुकानें धड़ाधड़ बंद हो गई। बसों व ऑटो का परिचालन थम गया। लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में भागने लगे। अफवाहों ने भी माहौल को और खराब किया। आसनसोल नॉर्थ थाना के रेलपार, चांदमारी, रामकिशुन डंगाल, महुआडंगाल, गोसाईडंगाल, आम बागान, श्रीनगर जैसी घनी आबादीवाले मुहल्लों में सुबह से ही पथराव होने लगा। बम-गोलियों के धमाके रह रहकर माहौल को थर्रा रहे थे। अराजक तत्वों ने धाíमक स्थानों के साथ दर्जनों घरों को आग के हवाले कर दिया। देर रात छापेमारी कर चार को किया गिरफ्तार: घटना में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बुधवार इन्हें आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया, जहां इन सबकी जमानत नामंजूर हो गई। ¨हसा के आरोप में संजीत कुमार प्रसाद, श्रीमान अली, सागर शर्मा एवं तौकीम एहसान को गिरफ्तार किया गया है। 14 दिनों के लिए इन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार की शाम महंगू साव मोड़ के समीप रामनवमी जुलूस के दौरान काफी संख्या में लोग पहुंचे एवं डीजे बजाने से मना कर दिया। इससे विवाद बढ़ गया। इंटरनेट सेवा बाधित: बुधवार को जिला प्रशासन ने आसनसोल शिल्पांचल में इंटरनेट सेवा को ठप कर दिया है। आसनसोल सदर के एसडीओ प्रलय रायचौधरी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर बीएसएनएल समेत सभी निजी कंपनियों को इंटरनेट सेवा ठप करने को कहा गया है। बीएसएनएल के महाप्रबंधक पीके महापात्रा ने कहा कि जिला प्रशासन का पत्र आने के बाद बीएसएनएल ने इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। आइजी के नेतृत्व के बावजूद असहाय दिखी पुलिस: पश्चिमांचल के आइजी राजीव मिश्रा व सीपी एलएन मीणा के कमान संभालने के बावजूद ¨हसा पर काबू पाने में पुलिस नाकाम दिखी। इससे लोगों में आक्रोश है। संकरी गलियों व घनी आबादी के कारण पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में लोहे के चने चबाने पड़े। अराजक तत्वों ने बम के साथ पेट्रोल बम भी फेंके। इससे पुलिस को भी कई बार पीछे हटना पड़ा। बाद में पुलिस ने आंसू गैस व रबर की गोलियां चलाकर ¨हसा पर काफी हद तक काबू पाया। आइआरबी, रैफ, काम्बेट की कंपनियों को भी आसनसोल बुलाया गया है। कुछ कंपनियां आसनसोल पहुंच भी गई है। शाम तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रेल सेवा प्रभावित: ¨हसा के कारण रेलवे पर भी असर पड़ना शुरू हो गया है। मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने बताया कि ¨हसा का माहौल हो जाने के कारण लगभग 20 फीसद गार्ड और ड्राइवर आसनसोल स्टेशन नहीं आ पा रहे है। अगर स्थिति में सुधार नहीं हुई तो ट्रेन पर असर पड़ सकता है। रेलवे कॉलोनी सहित पब्लिक क्षेत्र में रहने वाला गार्ड व चालक ड्यूटी नहीं आ पा रहे हैं। रेलवे अधिकारी पूर्व रेलवे महाप्रबंधक हरेन्द्र राव, राज्य प्रशासन व डीजीपी से संपर्क कर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री बाबुल की फेसबुक वाल से: केंद्रीय भारी उद्योग व सार्वजनिक उपक्रम राज्यमंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने अपनी फेसबुक वाल पर एक पोस्ट की है। इसमें जानकारी दी है कि आसनसोल की स्थिति से गृहमंत्री को अवगत करवाया है। उन्होंने राज्य सरकार की मदद के लिए पैरा मिलेट्री फोर्स और केंद्रीय फोर्स देने की बात कही है, लेकिन राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। आसनसोल की जनता चाहती है कि यहां केंद्रीय बल तैनात हो। राज्यपाल ने इसका अनुरोध राज्य सरकार से किया। बावजूद राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव को नहीं माना।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.