Move to Jagran APP

बाबुल के इलाके में मौके पे चौका लगाने आएंगी दीदी

आसनसोल पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का संसदीय क्षे˜

By JagranEdited By: Published: Mon, 19 Apr 2021 06:08 PM (IST)Updated: Mon, 19 Apr 2021 11:55 PM (IST)
बाबुल के इलाके में मौके पे चौका लगाने आएंगी दीदी
बाबुल के इलाके में मौके पे चौका लगाने आएंगी दीदी

आसनसोल: पश्चिम ब‌र्द्धमान जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र है। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का संसदीय क्षेत्र आसनसोल भी इसी जिले में है। यहां 23 अप्रैल की शाम 6.30 बजे चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी। चुनाव प्रचार पर रोक के पहले ममता दीदी, इस जिले में ताबड़तोड़ चार चुनावी सभाएं करेंगी। उनकी सभा आसनसोल के सेनरेले स्टेडियम, बर्नपुर ब्वायज स्कूल मैदान, जामुड़िया के श्रीपुर एरिया स्टेडियम और दुर्गापुर में एसबीएसटीसी डिपो के निकट खुदीराम मैदान में होंगी। दीदी की सभी सभाओं को ऐतिहासिक बनाने के लिए तृणमूल समर्थकों ने पूरा जोर लगा दिया है और इलाकों में मतदान कराने के लिए अधिकतर सार्वजनिक वाहन जब्त किए जा चुके हैं अथवा जब्त करने की नोटिस दे दी गई है। चिलचिलाती धूप में मतदाताओं को घर से मैदान तक लाने के लिए संसाधन की दिक्कत है। इसके बावजूद तृणमूल के लोग पूरा दमखम लगाए हुए हैं। उन्हें यकीन है दीदी मौके पर चौका लगाएंगी। बाबुल सुप्रियो के संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभा और रोड शो हो चुके हैं। ममता बनर्जी के आने के पहले कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष एवं नंदीग्राम में भाजपा के प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के रोड शो हो चुके होंगे। आसनसोल की सभा में प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है। गुंडागर्दी और मस्तानगिरी के आरोप मढ़ डाला। दंगाइयों को शह देने जैसे गंभीर आरोप भी उन्होंने दीदी पर लगाए। कोरोना के कोहराम के बीच दीदी आएगी तो प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर उनका पलटवार करना तय है। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदा, मुर्शिदाबाद, सिउड़ी और दक्षिण कोलकाता में चुनावी सभा प्रस्तावित है। उन सभाओं में प्रधानमंत्री मोदी दीदी पर जो प्रहार करेंगे, उसपर दीदी यहां से जवाब देगी। इसलिए पश्चिम ब‌र्द्धमान में होने वाली दीदी की सभाओं पर देश भर की नजरें लगी रहेंगी। दीदी के आने से आसनसोल उत्तर में मलय घटक और बाराबनी के बिधान उपाध्याय, आसनसोल दक्षिण में सायोनी घोष, जामुड़िया के हरेराम सिंह, दुर्गापुर पूर्व के डा. प्रदीप मजूमदार और दुर्गापुर पश्चिम के विश्वनाथ पड़ियाल तनिक राहत महसूस कर रहे हैं। कारण कि यह सभाएं उनके निर्वाचन क्षेत्र या उसके आसपास होनी है। रानीगंज, पांडवेश्वर और कुल्टी में दीदी की सभा नहीं हो सकेंगी, हालांकि उनके उम्मीदवार अलग-अलग सभाओं में जरूर शिरकत करेंगे।

loksabha election banner

........... चिलचिलाती धूप से बचाने का रहेगा इंतजाम

जिस तरह बंगाल का चुनावी पारा गरम है, उसी तरह अब मौसम भी उबाल खा रहा है। तापमान भले ही 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा हो, मगर धूप इतनी तीखी है कि शरीर को झुलसा रही है। दीदी की तीन सभाएं भरी दोपहरी में होंगी, इसलिए पंडाल बनाए जा रहे हैं। सजीव प्रसार की भी व्यवस्था की गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.