प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हरियाणा की धरती से 2019 चुनाव के लिए बड़ा संदेश देंगे। करीब एक दर्जन केंद्रीय योजनाओं का लांचिंग पैड रहा हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए खासी अहमियत रखता है।
गुजरात के साबरकांठा जिले में 28 सितंबर को 14 माह की अबोध बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हिंदी भाषी राज्यों, खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर हमलों के चलते यहां से उनका पलायन जारी है।
दिल्ली-एनसीआर में एक दशक बाद उलटी गंगा बह रही है। केजरीवाल सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाने का नतीजा यह है कि वाहनों की जो कतार दिल्ली के पेट्रोल पंपों पर दिखाई देती थी
अल्फाबेट इंक के गूगल ने कहा है कि एक बग से गूगल प्लस के पांच लाख यूजर अकाउंट प्रभावित हुए हैं। इससे यूजरों का डाटा एक्सटर्नल डेवलपर्स के सामने उजागर होने का खतरा है।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ आगमी वनडे सीरीज़ से पहले विजय हज़ारे ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में झारखंड के लिए खेल सकते हैं। पिछले महीने एशिया कप में धौनी ने अपने फैंस को बल्लेबाज़ी से निराश किया था