जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : सीमांत जनपद में पुलिस की कार्रवाई के बाद भी चरस, स्मैक के गोरखधंधे पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है। शनिवार रात्रि को मोरी पुलिस ने त्यूणी तहसील के एक युवक को दो किलो पचास ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। जबकि बड़कोट पुलिस ने एक स्थानीय युवक को एक किलो, पांच ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मोरी में थानाध्यक्ष केदार सिंह चौहान के नेतृत्व में क्षेत्र के लूणागाड़ के पास चेकिग अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस ने संदिग्ध स्थिति के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया। युवक के पास दो किलो पचास ग्राम चरस बरामद हुई। युवक की पहचान रमेश सिंह चौहान निवासी ग्राम पटयूड़ तहसील त्यूणी, देहरादून के रूप में हुई। आरोपित युवक को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष केदार सिंह रावत, कांस्टेबल जयपाल सिंह, लायवर सिंह, राजेश चौहान शामिल थे। वहीं बड़कोट थाना पुलिस ने दोबाटा के पास एक युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक किलो पांच ग्राम चरस बरामद हुई। बड़कोट थाने के उप निरीक्षक बलवीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक गुरुदेव सिंह निवासी वार्ड नं. 1, नगर पालिका बड़कोट का है। आरोपित युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक बलवीर सिंह, कांस्टेबल जयदेव सिंह, भुवनेश राणा और एसओजी की उत्तरकाशी टीम शामिल थी। पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने इस कार्रवाई के लिए मोरी पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये और बड़कोट पुलिस टीम को एक हजार रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे