Move to Jagran APP

विधानसभा चुनाव के लिए ऊधम सिंह नगर जिले को मिलेगी 14 कंपनी पीएसी व 37 कंपनी सीआरपीएफ

रुद्रपुर में एसएसपी ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही पुलिस महकमा सतर्क हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 11:45 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 11:45 PM (IST)
विधानसभा चुनाव के लिए ऊधम सिंह नगर जिले को मिलेगी 14 कंपनी पीएसी व 37 कंपनी सीआरपीएफ
विधानसभा चुनाव के लिए ऊधम सिंह नगर जिले को मिलेगी 14 कंपनी पीएसी व 37 कंपनी सीआरपीएफ

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : आचार संहिता लागू होते ही पुलिस महकमा सतर्क हो गया है। चुनाव में शांति और कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस के 2600 अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहेंगे। 14 कंपनी पीएसी और 37 कंपनी सीआरपीएफ भी तैनात रहेगी।

loksabha election banner

कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के लिए जिले में तीन सुपर जोन बनाए हैं। इनमें एएसपी और एडीएम स्तर के अधिकारी रहेंगे। जबकि 21 जोन में सीओ और एसडीएम स्तर के अधिकारी मुस्तैद रहेंगे। जिले में बने 117 सेक्टर में एसओ, एसएचओ तथा तहसीलदार स्तर के अधिकारी रहेंगे। बताया कि चुनाव में एएसपी और सीओ स्तर के आठ अधिकारी, निरीक्षक 23, एसआइ 125, महिला एसआइ 19, हेड कांस्टेबल 109, कांस्टेबल 1912, महिला कांस्टेबल 112, होमगार्ड 1400 और 800 पीआरडी जवान की भी ड्यूटी लगाई गई है। एसएसपी ने बताया कि चुनाव के लिए 14 कंपनी पीएसी और 37 कंपनी सीआरपीएफ भी तैनात रहेगी। सोमवार तक जिले में तीन कंपनी एसएसपी भी पहुंच जाएगी। जबकि 20 जनवरी तक दो कंपनी और पहुंचेंगी। इनसेट-

इंटरस्टेट बार्डर पर रहेगी सीसीटीवी से नजर

रुद्रपुर: एसएसपी ने बताया कि जिले में तीन इंटरनेशनल बार्डर हैं। इसके अलावा 50 इंटरस्टेट बार्डर उत्तरप्रदेश के पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर जिले से सटे हुए हैं। इंटरस्टेट बार्डर पर बैरियर लगाकर पुलिस फोर्स चेकिग करेगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जाएगी। बताया कि जिले में 22 अंतरजनपदीय बार्डर भी हैं, वहां भी पुलिस तैनात रहेगी। इनसेट-

एफएल-2 के गोदाम से निकलने वाली शराब पर रहेगी पुलिस की नजर

रुद्रपुर : एसएसपी के अनुसार चुनाव में अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए थाना और चौकी पुलिस को निर्देश दिए गए हैं। बताया कि एफएल-2 के गोदाम से निकलने वाली शराब पर भी पुलिस नजर रखेगी। उन्होंने बताया कि जिले में एफएल-2 के गोदाम के बाहर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी, जो शराब लेकर निकलने वाले वाहन की फोटो के साथ ही नंबर, चालक का मोबाइल नंबर भी नोट करेगी। साथ ही जहां शराब भेजी जा रही है, संबंधित थाना और चौकी पुलिस भी उस वाहन पर नजर रखेगी। इनसेट-

375 मोबाइल पार्टी रहेंगी मुस्तैद रुद्रपुर: एसएसपी ने बताया कि जिले में चुनाव के दौरान 375 मोबाइल पार्टी मुस्तैद रहेंगी, जो 395 वनरेबल और 464 क्रिटिकल बूथों पर नजर रखने के साथ की गश्त करेंगी। अराजकता फैलाने वालों पर कार्रवाई भी करेगी। इनसेट-

धारा 144 प्रभावी

रुद्रपुर: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिले में धारा 144 प्रभावी हो गई है। इसके उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अनावश्यक धरना प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी। अपराधियों और संदिग्धों पर पुलिस नजर रखेगी, जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करेगी। इनसेट-

100 के खिलाफ गुंडा एक्ट में कार्रवाई, कई होंगे जिला बदर

रुद्रपुर: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए 107-116 की कार्रवाई के साथ ही नशीले पदार्थ और अवैध शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है। अवैध असलहों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है। बकौल एसएसपी 100 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा रही है। इनमें से कई लोगों को जिला बदर भी किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.