संवाद सहयोगी, पंतनगर : किच्छा-हल्द्वानी मार्ग पर शांतिपुरी के समीप दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों चालकों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रकों के अंदर फंसे घायलों को स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस की चार घटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल अस्पताल भेजा गया।
शनिवार प्रात: करीब चार बजे दस टायरा ट्रक शीशगढ़ (दौलतपुर), बरेली से ईटें लेकर हल्द्वानी जा रहा था। शातिपुरी के पास विपरीत दिशा से रेता-बजरी लेकर आ रहे दस टायरा ट्रक ने गलत दिशा में जाकर ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ट्रकों के अगले हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रकों के चालक व परिचालक बुरी तरह से घायल अवस्था में वाहनों के अंदर फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने करीब दो घटे की मशक्कत से शीशगढ़, बरेली निवासी (चालक) तालिब पुत्र मेहंदी हसन को एसआरएमएस, भोजीपुरा एवं परिचालक फरियाद पुत्र जफर शाह निवासी ग्राम डाडिया, भोजीपुरा को एसटीएच, हल्द्वानी भेजा। बुरी तरह से स्टीय¨रग में फंसे दूसरे ट्रक के चालक शम्सुल को गैस कटर की मदद से करीब चार घटे बाद बाहर निकाला जा सका। उसे निजी वाहन से भोजीपुरा, बरेली ले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक किसी पक्ष की तरफ से थाने में तहरीर नहीं दी गई थी। -बाक्स में
लाचार दिखी पुलिस
पंतनगर : पुलिस क्रेन, जेसीबी, हेवी जैक, गैस अथवा इलेक्ट्रिक कटर जैसे अति आवश्यक उपकरणों के अभाव में ्रलाचार थी। इससे घायल घटों गाड़ियों में ही तड़पते रहे। बाद में ग्रामीणों की मदद से गैस व इलेक्ट्रिक कटर मंगाकर घायलों को बाहर निकाल कर चिकित्सालय भेजा जा सका।
उधमसिंह नगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे