जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : विकास कार्यक्रमों में देरी न करें भुगतान कर दें। आप दस्तखत कर दीजिए आपका हिस्सा आपको मिल जायेगा। यह बातचीत का आडियो निलंबित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान का है।
28 अक्टूबर को विकास कार्यक्रमों में लापरवाही व आदेशों की अवहेलना सहित बिना अनुमति बजट का भुगतान मामले में निलंबित बाजपुर की ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रकरण में कई अधिकारियों की गर्दन जहां फंस सकती है। वहीं बाजपुर के ही एक ग्राम प्रधान जिनके शिकायती पत्र के बाद डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीनू आर्या को निलंबित कर दिया है। इस मामले में मंगलवार को कई आडियो सामने आए हैं। इस आडियो में ग्राम प्रधान टांडा अमीचंद महेश राठौर और निलंबित की गई ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीनू आर्या के बीच बजट भुगतान को लेकर कई बातें सामने आई हैं। आडियो में प्रधान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से कह रहे हैं कि विकास कार्यक्रमों में देरी न करें और भुगतान कर दें। दूसरी तरफ ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा कि वह बिना स्टीमेट देखे कैसे भुगतान पर दस्तखत कर दें। इस पर ग्राम प्रधान ने कहा कि जो आपका हिस्सा बनता हो वह देने को तैयार हैं। इस पर निलंबित ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने कहा कि वह इस तरह कोई हिस्सा नहीं लेना चाहतीं हैं न ही वह इस तहर की चीजों में विश्वास करती हैं। वहीं जब ग्राम प्रधान से पूछा गया कि बजट में भुगतान को लेकर कोई हिस्सा डीपीआरओ को भी पहुंचाया जाता था तो इस पर उनका कहना था कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। लगभग सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का यही हाल है। बतादें कि इस मामले की जांच सीडीओ हिमांशु खुराना कर रहे हैं। इस संबंध में जब सीडीओ से जानकारी लेने के लिए जागरण संवाददाता ने फोन किया तो सीडीओ का फोन नहीं उठा।
................
मेरे पास भी पूरे मामले को लेकर कई आडियो हैं जो समय पर जांच में यदि जरूरी हुआ तो सामने रखेंगे।
-महेश राठौर, ग्राम प्रधान
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे