जासं, काशीपुर: विकासखंड काशीपुर परिसर में बुधवार को मैसर्स गेल इंडिया लिमिटेड के सहयोग से बुधवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा गैल के सहयोग से दिव्यांगजनों को निश्शुल्क सहायक उपकरण देने का पंजीकरण किया गया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए दिव्यांगों के लिए प्रत्येक स्टॉल का निरीक्षण कर जरूरी दिशानिर्देश जारी करते रहे।
बुधवार को कृत्रिम अंग योजना के लाभ के लिए दिव्यांगों का पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की गई। ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने बताया कि दो दिन चलने वाले पंजीकरण शिविर में पहले दिन 140 दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया। शिविर में चिकित्सा प्रमाण पत्र निर्गत करने, दिव्यांगता का आकलन तथा वांछित सहायक उपकरण की संस्तुति भी की जा रही है। समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों हेतु संचालित सभी योजनाओं में आवेदन पत्र वितरित करते हुए पात्र आवेदकों से आवेदन ही भरवाए जा रहे हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा देने के मकसद से पास भी इस शिविर में निर्गत किए जाएंगे। इस दौरान च्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिघल, गेल इंडिया लिमिटेड सीनियर मैनेजर हरीश चंद्र, गणेश शुक्ला, शशांक शुक्ला, सुशीला वर्मा, बीडीओ चिताराम आर्या मौजूद रहे। जनता मिलन कार्याक्रम में 12 शिकायतों का हुआ निस्तारण
ब्लॉक परिसर में जनता मिलन कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 12 से ज्यादा शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। खरवासी गांव से पांच शिकायतें आई जिनमें नाले का निर्माण और बिजली बिल की समस्या प्रमुख रही वहीं राशन कार्ड से जुड़े तीन मामलों आई शिकायत का भी मौक पर निस्तारण का निर्देश दिया गया। इस दौरान तीन युवक रोजगार न मिलने को लेकर शिकायत करने पहुंचे जिन्हें मौके पर मनरेगा के अधिकारियों से बातचीत करते हुए उन्हें रोजगार गारंटी के तहत रोजगार देने के निर्देश दिए गए। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अर्जुन कश्यप कश्यप ने कहा कि कोविड के चलते विभिन्न गांवों में जनता की समस्याएं निस्तारित नहीं हो सकी हैं उन्हें प्राथमिकता पर रखकर प्रत्येक बुधवार को निस्तारित की जाएंगी।
उधमसिंह नगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!