संवाद सहयोगी, बाजपुर : कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखकर पालिका प्रशासन ने सभासदों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सहयोग से नगरीय क्षेत्र में डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिग व स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव को जरूरी उपाय की जानकारी दी जा रही है।
शुक्रवार को थर्मल स्क्रीनिग कार्य की शुरूआत नगर के सभी 13 वार्डों में शुरू हो गई है जिसमें वार्ड सभासदों की अगुवाई में गठित आंनबाड़ी कार्यकत्रियों व आदि की टीम द्वारा डोर टू डोर दस्तक देकर थर्मल स्क्रीनिग का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान लोगों को इस महामारी से बचाव को जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही अपने स्वास्थ्य का किस तरह से ध्यान रखने इसके प्रति भी जागरूक किया जा रहा है। यह आंकड़े जुटाने का प्रयास भी हो रहा है कि क्षेत्र में इस समय कितने सीनियर सिटिजन (बुजुर्ग) व दस वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं जिन्हें कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए विशेष सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य की जानकारी भी दी जा रही है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते ने कहा कि हमारा मकसद नगरवासियों को इस महामारी से बचाए रखने का है, इसके लिए जनता को जरूरी सावधानी बरतने को कहा जा रहा है। इसके अलावा सभी वार्डों को सैनिटाइज करने के साथ ही साफ-सफाई व विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
उधमसिंह नगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे