नोजगे के खिलाडि़यों ने कबड्डी में जीते गोल्ड मेडल
संवाद सहयोगी खटीमा विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ में नोजगे पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया।

संवाद सहयोगी, खटीमा: विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ में नोजगे पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी हर्षित चंद, आर्यन सुनील, हर्षित पांडे, रचित पांडे, अंश सुनील, आदित्य चंद, अरुन कुमार एवं नवराज सिंह ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।
कबड्डी के बालिका वर्ग में स्कूल की गुरलीन कौर, नेहा चंद, प्राची भट्ट्ट, वशिंका ढींगरा, सुखप्रीत कौर, सुनेही फत्र्याल, संचिता रावत, समनदीप कौर ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया। विद्यालय की छात्रा गुरलीन कौर ने अंडर 14 बालिका वर्ग में चक्का फेंक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। वंशिका ढींगरा को ब्रांज मेडल मिला। हर्षित चंद को अंडर-14 बालक वर्ग की चक्का, गोला, भाला फेंक में ब्रांज मेडल मिला। विद्यालय के खिलाडि़यों को बेहतर प्रदर्शन के लिए 4750 रुपेय की धनराशि भी दी गई। अंडर-14 कबड्डी बालक-बालिकाओं का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। खिलाडि़यों का मार्गदर्शन शारीरिक शिक्षक रंजीत मेहरा व आशिक अली ने किया। स्कूल की प्रबंध निदेशिका ट्विंकल दत्ता ने सभी खिलाडि़यों को बधाई देते हए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
संस, खटीमा: राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में सराफ पब्लिक स्कूल के की दो छात्राओं ने सीनियर व जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान अर्जित कर स्कूल का परचम लहराया है।
राज्य युवा वाहिनी की ओर से बनबसा में राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के सीनियर व जूनियर वर्ग में सराफ स्कूल की छात्रा लक्षिता भंडारी एवं मनीषा उपाध्याय ने पहला स्थान हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। दोनों छात्राओं को चम्पावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने पुरस्कृत किया। यह मुकाम छात्राओं ने स्कूल के नृत्य शिक्षक रवि कुमार के निर्देशन में हासिल किया। उनकी उपलब्धि पर प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें एवं माता-पिता को बधाई देते उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Edited By Jagran