Move to Jagran APP

परंपरागत तरीके मनाई गई मकर संक्रांति

मकर संक्रांति जिले में परंपरागत तरीके से मनाई गई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 15 Jan 2021 12:54 AM (IST)Updated: Fri, 15 Jan 2021 12:54 AM (IST)
परंपरागत तरीके मनाई गई मकर संक्रांति
परंपरागत तरीके मनाई गई मकर संक्रांति

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मकर संक्रांति जिले में परंपरागत तरीके से मनाई गई। लोगों ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना की। सूर्य के मकर रेखा में प्रवेश के साथ ही स्नान कर सूर्य उपासना के साथ खिचड़ी, गुड, तिल दान किए। पूजा कर सुख एवं समृद्धि की कामना की। गंगापुर रोड स्थित शैल भवन में मकर संक्रांति का पर्व सादगी के साथ मनाया गया।

loksabha election banner

जिले के शहरी व ग्रामीण अंचलों में गुरुवार को मकर संक्रांति पर्व मनाया। पर्वतीय समाज के परिवारों में बच्चों की लंबी आयु की कामना के साथ घुघुतिया पर्व भी धूमधाम के साथ मनाया गया। शैल भवन गंगापुर रोड पर कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया गया। इस मौके पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि जो भी घोषणाएं मेरी तरफ से की गईं थीं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। विधायक राजकुमार ठुकराल ने मकर संक्रांति व घुघुतिया पर्व की बधाई दी। ग्राम फुंलसुंगी रोड पर आलोक राय की ओर से आयोजित खिचड़ी भोज में काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया। जिला अस्पताल व गांधी पार्क में समाजसेवियों की तरफ से खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। दिव्य देवभूमि कल्याण समिति ने की तरफ से नर्मदेश्वर महादेव मंदिर खेड़ा में खिचड़ी का वितरण आम लोगों के बीच किया गया। इस मौके पर अध्यक्ष सुदेश जौहरी, महामंत्री अमन सिंह, उपाध्यक्ष वीरेंद्र वर्मा, विजय बीरबल, नरेश शर्मा, पंकज दास गुप्ता, विकास सक्सेना, प्रथम सक्सेना, शाह आलम, सोमिन, विक्रांत आदि मौजूद रहे। मकर संक्रांति पर श्री अनंतेश्वर महादेव मंदिर, शबजरंगबली धाम, सिडकुल में समस्त कमेटी की तरफ से खिचड़ी, रायता व गुड़ वितरित किया गया। इस दौरान राजेंद्र कालडा, विपिन त्यागी, सुशील गाबा, अंकित बाबा, उमेश शर्मा, अनिल कुमार, राजेंद्र सिंह, सुशांत चौहान, गुप्ता जी, बिट्टू मौजूद रहे।

----------

मकर संक्रांति पर खिचड़ी का वितरण

सितारगंज: नगर में मकर संक्रांति का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। शहर के अमरिया चौराहे, बिज्टी चौराहे, नकुलियां चौराहे, मुख्य बाजार आदि जगहों पर स्टॉल लगाकर लोगों में खिचड़ी वितरित की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में संघ के तहसील प्रचारक अभिषेक ने मकर संक्रांति पर्व की महत्ता बताई।

------------

सृजन सांस्कृतिक समिति ने मकर संक्रांति पर किया पौधरोपण

चित्र परिचय 14 यूडीएन पी- 8

फूलबाग प्राइमरी पाठशाला पर पौधरोपण करते सजृन सांस्कृतिक समिति के लोग।

पंतनगर: विवि परिसर की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था सृजन सांस्कृतिक समिति की ओर से मकर संक्रांति पर फलदार जैसे नाशपाती, लीची, अमरूद, आम, आडू के पौधारोपण किया गया। पौधरोपण राजकीय प्राथमिक विद्यालय, फूलबाग कैंपस स्कूल के सामने एवं शनि मंदिर परिसर में किया गया। इस मौके पर कैंपस स्कूल के प्रधानाचार्य डा. बीसी पाठक एवं स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश कुमार पांडे, सृजन सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष डा. एके उपाध्याय, उपाध्यक्ष महेश चंद्र शर्मा, एडी मिश्रा, अजीत सिंह यादव, शब्बीर अहमद, विजय टम्टा एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पुष्पा टम्टा एवं अध्यापिका निरुपमा सिंह ने सहयोग दिया।

---------------

शांतिपुरी में उत्तरायणी मेला धूमधाम से मनाया गया

फोटो:14यूडीएनपी-17शांतिपुरी नंगर दो में लोक नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार। जागरण

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखी पर्वतीय संस्कृति की झलक

शांतिपुरी:शांतिपुरी नंबर दो में उत्तरायणी मेला लगाया गया है। ग्राम प्रधान चंद्रकला कोरंगा, क्षेत्र पंचायत सदस्य लता पटवाल ने दीप प्रज्वलन कर मेले के शुभारंभ किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डा. गणेश उपाध्याय, विनोद कोरंगा, देवी दत्त उपाध्याय, पूरन सिंह कोरंगा, कैलाश जोशी, नारायण सिंह बिष्ट, कविता तिवारी, बिशन कोरंगा, वीरेंद्र जोशी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.